Wednesday, August 6, 2025

AIMIM: ओवैसी की पार्टी बिहार में उतारेगी 11 उम्मीदवार, सीमांचल के बाद मिथलांचल में ताकत आजमाने का फैसला

- Advertisement -

Lok Sabha Elections: पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी इस बार सीमांचल की चार सीटों के अलावा मिथिलांचल की कुछ सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

किन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

तो आपको बता दें, AIMIM सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के अलावा इस बार मिथिलांचल सहित कुछ अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस बार AIMIM ने फैसला किया है कि वह दरभंगा, भागलपुर, बक्सर, गया , मुजफ्फरपुर और उजियारपुर में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. जबकि पिछले बार सिर्फ एक सीट किशनगंज में उसने उम्मीदवार उतारे थे.

मुसलमान वोटों को साधने की है कोशिश

सीमांचल इलाके में अगर मुस्लिम वोटर्स की संख्या की बात करें तो वो इस प्रकार हैं-
किशनगंज – 67 % मुस्लिम वोटर्स है
कटिहार में 39%
अररिया में 33%
पुर्णिया में 30%
वैसे अगर पूरे बिहार में मुस्लिम वोटर्स की बात करें तो हाल में हुई जातीय जनगणना के आकड़ों के मुताबिक, बिहार में 17.7 मुस्लिम है. जिसमें से 27% अगड़ी जाति के मुसलमान हैं, वहीं 73% बैकवार्ड जाति से आते हैं.

AIMIM के फैसले से आरजेडी को होगा नुकसान

बिहार में मुसलिम मतदाता बड़ी संख्या में आरजेडी और जेडीयू को वोट करता है. जेडीयू के बीजेपी से हाथ मिलाने पर आरजेडी को इनके बड़ी संख्या में वोट मिलने की उम्मीद थी. क्योंकि आरजेडी और कांग्रेस का बिहार में गठबंधन है इस लिए महागठबंधन के उम्मीदवार को एकमुश्त मुसलिम वोट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन अब AIMIM के मैदान में आने से ये वोट बंट सकता है जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा.

ये भी पढ़ें-Row over appointment of EC: एनजीओ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होगी सुनवाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news