Tuesday, July 8, 2025

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था विमान ,सामने आई भयानक तस्वारें

- Advertisement -

Ahmedabad Plane Crash Photo : अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद की कई तस्वीरें सामने आई हैं जो सिरहन पैदाकर रही है, मेघानी नगर में जिस जगह पर प्लेन का मलबा गिरा वहां बीजे मेडिकल कालेज बना है. प्लेन का बड़ा हिस्सा जिस स्थान पर गिरा वो हिस्सा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का मेस था. इस बिल्डिंग मे कितने लोग हताहत हुए है इसके बारे मे अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक कई लोग दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर बाहर आये.

BJ Medical College UG Hostel Building
BJ Medical College UG Hostel Buildings

Ahmedabad Plane Crash Photo : बिल्डिंग के कूद कर कुछ लोगो ने बचाई जान

रमीला नाम की एक महिला ने बताया कि उनका बेटा भी इस मेडिकल कॉलेज में पढता है. वो कॉलेज से खाना खाने हास्टल आय़ा था तभी धमाके की आवाज सुनी तो उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसके पैरों मे चोट आई है वो अस्पताल मे भर्ती है . ऐसे कई और मामले हो सकते हैं.रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है. लेकिन फिलहाल ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि इस विमान मे सवार कितने यात्रियों की जान गई है. जहं भी जो लोग घायल दिखी जे रहे है उन्हे ग्रीन कोरिडोर के जरिये अस्पताल ले जाया जा रहा है.

BJ Medical College UG Hostel Building
BJ Medical College UG Hostel Building

हॉस्टल के मेस के अंदर की तस्वीर 

BJ Medical Collage Hostel mess inside
BJ Medical Collage Hostel mess inside

बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना प्लेके टेकऑफ करने के ठीक 10 मिनट के बाद हुई. जानकारी आ रही है कि जिस समय विमान टेकऑफ कर रहा था पायलट के उसी समय किसी खतरे की आशंका हुुई थी औ उसने एयर ट्रैैफिक कंट्रोल के इसकी जानकारी भेजी थी लेकिन जानकारी देने के कुछ सेकेंड बाद ही प्लेन में आग लग गई. जानकारी ये भी आ रही है कि उडान भरने के समय प्लेन किसी चीज से टकराया था. दुर्घटना की जांच शुरु कर दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news