Saturday, July 5, 2025

आगरा में दलित लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म,जिंदा दफनाने की थी तैयारी

- Advertisement -

Agra GangR’ape : कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में जब देश भर विरोध प्रदर्शन चल रहा थी तब उत्तर प्रदेश के एक बड़े शहर आगरा में एक दलित युवती सामुहिक दुष्कर्म का शिकार हो रही थी. आगरा में बीजेपी नेता प्रेमचंद कुशवाह के मैरिज हॉल में एक दलित युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में आरोप प्रेमचंद कुशवाह के ड्राइवर पर लगा है. इसी मामले में प्रेमचंद कुशवाह के भतीजे को भी नामजद आरोपी बनाया गया है.

Agra GangR’ape सामुहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा दफनाने की थी तैयारी 

मालले का खुलासा तब हुआ जब इलाके के लोग युवती को ढूंढते हुए इस मैरिज हाल पर पहुंच गये और यहां का नजारा देखकर उनकी आंखें खुली रह गई. मैरिज ह़ॉल में दलित किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसे वहीं जिंदा दफनाने की तैयारी की जा रही थी.  समय रहते इलाक के लोग वहां पहुंच गये और घटना होते-होते टल गई.

 आगरा सदर थाने पर गुरुवार को जम कर हुआ हंगामा  

इस घटना के विरोध में गुरुवार को दिन भर आगरा सदर थाने पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने कुशवाहा के ड्राइवर को पोक्सो एक्ट के अंदर जेल भेज दिया है, वहीं नेता के भतीजे की इस घटना मे भूमिका को लेकर जांच चल रही है. लोगों के मुताबिक ये घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है.

अनाथ जानकर आरोपियों ने किया दुष्कर्म  

16 वर्षीय पीडित अपने घर के पास की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी.  माता पिता नहीं है, वो अपनी मौसी के साथ रहती है. पीडिता के परिजनों के मुताबिक बिटिया जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई और तलाशी शुरू की गई. आस पास के लोगों ने बताया कि बिटिया को भाजपा नेता के प्रेमचंद कुशवाहा के माधव मैरिजहोम के पास देखा था. इसकी तलाश करते हुए परिजन मैरिजहोम पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गये.

 बीजेपी नेता प्रेमचंद कुशवाहा ने परिजनों को अंदर जाने से रोका  

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि जब वो उसे ढूंढने मैरिज होल पहुंचे तो बीजेपी नेता प्रेमचंद और उनके भतीजे आकाश ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया.  परिजन हॉल की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे. अंदर युवती बदहवास हालत में मिली. युवती ने परिजनों के बताया कि भीमसेन उर्फ भीमा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं एक गड्ढा खुदा हुआ था. आरोपी उसे जिंदा दफन करने की तैयारी कर रहे थे. बुधवार को ही पुलिस ने पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा लेकिन रात होने की वजह से पीडिता का मेडिकल नहीं हुआ.

पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

पीडिता के परिजनों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर मेडिकल नहीं कराना चाहती है. घटना रात की होने का बावजूद आगरा जैसे शहर में पीडिता का मेडकल टेस्ट अगले दिन सुबह यानी गुरुवार को बहुत मुश्किल से हुआ. पुलिस ने हालांकि मामला रात में ही दर्ज कर लिया था.घटना के विरोध में गुरुवार को  लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे और थाने का घेराव किया.

पीडित के परिजनों का आरोप है कि ये एक सामुहिक दुष्कर्म का मामला है, इसे उस तरह से सुना जाना चाहिये. पुलिस के मुताबिक पीडिता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है, बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.  लोगो के  कई घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी भीमसेन पकड़ा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की खबर के बाद लोग थाने से अपने अपने घर गये. आगरा की एसीपी सुकन्या शर्मा के मुताबिक आरोपी को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है. बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news