गुरुवार को भारत ने रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली से उन्नत मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम Agni-Prime Missile का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अभ्यास को अपनी तरह का पहला अभ्यास बताते हुए इसकी सराहना की.
Intermediate Range Agni-Prime Missile was successfully tested on 24 Sep 2025 from a Rail based Mobile launcher. This will be a force multiplier to strategic forces, with a game changer road cum rail missile system pic.twitter.com/bEmDQoHNUf
— DRDO (@DRDO_India) September 25, 2025
यह प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया.
Agni-Prime Missile 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है-राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ” भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है. यह अगली पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई है और कई उन्नत सुविधाओं से लैस है.
विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण, बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है, जिससे उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम दृश्यता के साथ कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की सुविधा मिलती है.” उन्होंने आगे कहा कि अग्नि-प्राइम मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के लिए डिज़ाइन की गई है.
इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है-राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि,”मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर @DRDO_India , सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई. इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने की क्षमता है. ” विकसित किया है.

