Tuesday, January 6, 2026

वेनेज़ुएला के बाद अमेरिका के निशाने पर कोलंबिया, ट्रंप की धमकी का कोलंबिया ने दिया ये जवाब

Trump Target Colombia : अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपहरण के बाद अब कोलंबिया को निशाना बनाने के संकेत दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कोलंबिया पर ड्रग का कारोबार चलाकर अमेरिका में ड्रग सप्लाई करने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा  ‘कोलंबिया भी बहुत बीमार है. वहां एक बीमार आदमी शासन कर रहा है, जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका में बेचना पसंद है. वह ज़्यादा समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा.’

Trump Target Colombia : ‘मुझे तो यह ठीक लगता है.’

ट्रंप से जब पत्रकारो ने पूछा कि क्या अमेरिका अब कोलंबिया के खिलाफ सैन्य अभियान चलायेगा, तो ट्रंप ने कहा ‘मुझे तो यह ठीक लगता है.’

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के ड्रग सप्लाई वाले आरोपों को सिरे नराकरते हुए कोलंबिया ने पलटकर जवाब दिया है.कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी कार्रवाइयों को लैटिन अमेरिका देशों की संप्रभुता पर हमला बताया है. गुस्तावो पेट्रो ने ट्रंप की धमकियों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से उन्हें ‘बदनाम करने की कोशिश बंद करें.

कोलंबिया में ड्रग के कारोबार पर कार्रवाई 

आपको बता दें कि लैटिन अमेरिकी देशों में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो अमेरिकी राष्ट्रपति  ट्रंप के सबसे कड़े आलोचकों में से एक रहे हैं.

माना जा जाता है कि कोलंबिया कोकिन उत्पादन करने वाले देशों में सबसे पहले नंबर है,लेकिन पिछले महीने ही राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्रंप को अपने देश आमंत्रित करते हुए कहा था कि वो एक बार कोलंबिया आयें और देखें कि उनकी सरकार किस तरह से नशीले पदार्थों को बनाने वाले लैब्स को नष्ट कर रही है.

कोलंबियन राष्ट्रपति का कहना है कि जिस तरह से अमेरिका ने एक संप्रभु राष्ट्र पर हमला किया है वो सीधे-सीधे मानवीय संकट पैदा करने वाला कदम है. गुस्ताव पेट्रो ने वेनेज़ुएला के खिलाफ कैरिबियन सागर और प्रशांत महासागर में छोटे छोटे नावों किये गये अमेरिका हमले पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, उस समय भी कोलंबियन राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी थी. ऐसे में पहले से भड़के ट्रंप ने अब अपने निशाने पर कोलंबिया को ले लिया है.

Latest news

Related news