Mamata letter to PM: कोलकाता आरजी कर रेप और मर्डर केस में चारों तरफ से घिरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन मांग की है. ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि, देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं. इसलिए केंद्र सरकार एक सख्त कानून बनाए.
ममता के मुख्य सलाहकार ने दी पत्र की जानकारी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने पत्र की जानकारी देते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है – “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूँ कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में हत्या के साथ बलात्कार भी किया जाता है. यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं. यह समाज और राष्ट्र के विश्वास और विवेक को झकझोरता है. हमें इसे समाप्त करना चाहिए ताकि महिलाएँ सुरक्षित महसूस करें.”
Mamata letter to PM: प्रधानमंत्री मोदी से की तीन मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पत्र में पीएम से तीन मांग की है. ममता बैनर्जी ने लिखा “ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों को ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा निर्धारित करने वाले कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से पूरी तरह से संबोधित किया जाना चाहिए. ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए. ऐसे मामलों में सुनवाई अधिमानतः 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए.”
आपको बता दें, आज सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से हड़ताल कर रहे देश भर के तकरीबन मेडिकल कॉलेज ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.
ये भी पढ़ें-JPC on Waqf Bill: पहली मीटिंग में विपक्ष और बीजेपी के सदस्यों में तीखी नोकझोंक, 30 अगस्त को होगी दूसरी बैठक