Saturday, January 17, 2026

Pawan Singh: बिहार के काराकाट से लड़ेंगे चुनाव, एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को देंगे टक्कर

बंगाल के आसनसोल से एसएस अहलुवालिया को बीजेपी के टिकट का एलान होते ही पवन सिंह Pawan Singh ने भी बिहार में ताल ठोक दी है. आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकरा चुकें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह काराकाट से एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को चुनौती देंगे.

Pawan Singh ने एक्स पर पोस्ट लिख दी जानकारी

पवन सिंह ने एक्स पर लिख अपने चुनाव लड़ने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि “ “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । जय माता दी”

आसनसोल से पवन सिंह को मिला था टिकट

बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे. कयास लगाए जा रहे थे पवन सिंह को बीजेपी बिहार से चुनाव लड़ाएगी, लेकिन आसनसोल से पवन सिंह की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया. इससे पवन सिंह को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई थी. इधर टीएमसी के नेता बाबुल सुप्रियो लगातार पवन सिंह पर निशाना साध रहे थे. इस पर पवन सिंह पर भी पलटवार कर रहे थे.
ऐसा माना जा रहा था कि पवन सिंह का मूड बदल गया है वो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी ने उम्मीदवार बदलते हुए अब इस सीट से एसएस अहलूवालिया के नाम का ऐलान कर दिया. इसके बाद पवन सिंह भी अपना पत्ता खोल दिए हैं.

काराकाट सीट पर क्या है पार्टियों का हाल

आपको बता दें, काराकाट लोकसभा सीट पर फिलहाल जदयू के महाबली कुशवाहा सांसद हैं. उन्होंने 2019, लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पराजित किया था.
लेकिन इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद इस सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाह एनडीए उम्मीदवार है. नाराज़ कुशवाहा को बीजेपी ने काराकाट सीट के साथ ही एक एमएलसी पद देकर मनाया था.
बात अगर 2014 की करें तो तब ये सीट आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा ने जीती थी.

इस बार काराकाट से कौन-कौन है उम्मीदवार

अगर काराकाट के मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों की बात करें तो इंडिया गठबंधन से यहां भाकपा माले में राजा राम सिंह कुशवाहा मैदान में है तो एनडीए से राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उपेंद्र कुशवाहा इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यहां प्रियंका चौधरी को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें-BJP Candidate List 2024: किरन खेर और रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, लिस्ट में 9 में से 7 यूपी के उम्मीदवार

Latest news

Related news