Saturday, July 5, 2025

IIFL Finance पर RBI के गोल्ड लोन प्रतिबंध के बाद जेफरीज ने घटाई रेटिंग, इस कारण शेयर बेचकर भाग रहे निवेशक

- Advertisement -

मनी मंत्रा डेस्क :  IIFL Finance Ltd. के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 20% की गिरावट आई है और शेयरों ने लोअर सर्किट को छू लिया है. पिछले 2 दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 36 फीसदी कम हो गया है.

यह गिरावट Reserve Bank of India की ओर से कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस पर की गई कार्रवाई के बाद आई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक की रेटिंग को ‘खरीदें’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है. इसके मूल्य लक्ष्य को 765 रुपये से घटाकर 435 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि गोल्ड लोन बिजनेस पर प्रतिबंध से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है.

जेफरीज ने कहा कि RBI के कदम से उसकी गोल्ड लोन बुक में तेजी से गिरावट आ सकती है, जिसके कारण कमाई में कमी आ सकती है. कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में गोल्ड लोन का हिस्सा लगभग एक तिहाई या 32% है.

आपको बता दें कि RBI के प्रतिबंध हटाने का समय अनिश्चित है. लेकिन यह माना जा रहा है कि अगर प्रतिबंध नौ महीने तक रहेगा, तो वित्त वर्ष 2025 में इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 1% गिर सकता है, जबकि गोल्ड लोन AUM आधा हो जाएगा. जेफरीज ने वित्त वर्ष 2025-2026 के प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में 26% और 27% की कटौती की है. वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी पर 4.6-4.8 फीसदी की कटौती की है.

IIFL Finance के लिए गोल्ड लोन सेगमेंट जरूरी है

बीएंडके सिक्योरिटीज ने कहा कि IIFL फाइनेंस के लिए गोल्ड लोन सेगमेंट काफी जरूरी है और उम्मीद है कि यह आगे चलकर इसके लिए एक अहम ग्रोथ इंजन होगा. इसमें कहा गया है कि कंपनी का करीब 25 फीसदी कंसॉलिडेटेड मुनाफा, गोल्ड लोन बिजनेस से आता है, जिसपर RBI की कार्रवाई का असर पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: BJP विधायक के भतीजे की हुई हत्या, कटिहार में घर से थोड़ी दूर मारी गोली, एक हमलावर गिरफ्तार

RBI ने IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगाई है

RBI ने IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगाई है. यह फैसला 31 मार्च, 2023 को आरबीआई द्वारा कंपनी की जांच के बाद लिया गया। इस जांच में कुछ मामलो में कंपनी के कामकाज में विसंगतियों का पता चला. RBI ने एक बयान में कहा, “कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ चिंताएं देखी गईं है. इनमें लोन मंजूरी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच और प्रमाणित करने में अनियमितता देखी गई. लोन देने की रकम और सोने की कीमत में विसंगितियां मिली. सोने की शुद्धता और वजन में भी दिक्कतें नजर आई हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news