Wednesday, January 14, 2026

Narender… surrender: राहुल गांधी के कटाक्ष के बाद बीजेपी हुई हमलावर, कांग्रेस बोली “मोदी पीएम हैं देश नहीं “

राहुल गांधी की ‘आत्मसमर्पण टिप्पणी’ के बाद पैदा हुए ताजा राजनीतिक विवाद के बीच, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता करने के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया.
प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “इस व्यक्ति की सच्चाई है – नाम नरेंद्र, काम समर्पण. Narender… surrender”

BJP की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ नहीं ‘नरेंदर का सरेंडर’

पवन खेड़ा ने कहा, BJP के लोग पिछले 11 साल से एक फिल्म बना रहे थे- ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वो- ‘नरेंदर का सरेंडर’ निकली दरअसल, बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, बल्कि वह इंसान के चरित्र में होती है.
उन्होंने कहा, BJP-RSS के लोगों का इतिहास ही कायरता का रहा है. जब ऐसा व्यक्ति देश की बागडोर संभालता है तो देश का भविष्य खतरे में आ जाता है, जो हम वर्तमान में देख भी रहे हैं.

खेड़ा ने कहा, “देश के मन की बात है कि संघर्ष विराम कैसे हुआ. डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा क्यों की? डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा की तो देश का अपमान हुआ. देश का अपमान उस दिन हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करेंगे.”

राहुल गांधी ने किया Narender… surrender बोल कटाक्ष

राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद पीएम मोदी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर हमला किया और आरोप लगाया कि अगर उन पर थोड़ा सा दबाव डाला जाता है तो वे डर के मारे भाग जाते हैं.

राहुल गांधी के ‘आत्मसमर्पण’ वाले बयान पर बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई ‘आत्मसमर्पण’ वाली टिप्पणी की आलोचना की और पार्टी पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस ने भारतीय सेना के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी नहीं करते.
एएनआई के अनुसार त्रिवेदी ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी ने आत्मसमर्पण शब्द का इस्तेमाल करके सेना का अपमान किया है या नहीं? उन्होंने ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना, आतंकवादी संगठन या संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर या हाफिज सईद ने भी नहीं किया है.”

पवन खेड़ा ने दिया बीजेपी के आरोपों का जवाब

हलांकि बुधवार को कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि, “वहीं, जो लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के सरेंडर का मतलब है- भारत का सरेंडर करना… वो ठीक से समझ लें- ये देश 140 करोड़ लोगों का है, ये सबका उतना ही है, जितना नरेंद्र मोदी का है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वो देश नहीं हैं.“

ये भी पढ़ें-विपक्ष की मांग के बीच संसद के मानसून सत्र की घोषणा,सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार

Latest news

Related news