Wednesday, April 23, 2025

Pahalgam attack के एक दिन बाद बारामूला के उरी में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए, घुसपैठ की कोशिश को नाकाम

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ भारी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले Pahalgam attack के एक दिन बाद की गई है.

उरी नाला में सरजीवन में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम- भारतीय सेना

भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, बारामुल्ला में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.”

आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है, एक्स पोस्ट में लिखा है.
यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक पर्यटक स्थल पर हुए घातक हमले के एक दिन बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

Pahalgam attack के बाद देश लौटे पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह हमला बैसरन घास के मैदान में हुआ, जिसे लोकप्रिय रूप से ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादी हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा को बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज को छोड़ दिया और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया. पहले उनका बुधवार रात को वापस लौटने का कार्यक्रम था.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की निंदा की और कहा कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”

ये भी पढ़ें-एक ही जगह पर 2 हजार टूरिस्ट और वहां एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं, आखिर किसकी है चूक ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news