जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने के बाद बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी.
VIDEO | Bihar CM @NitishKumar and Deputy CM @yadavtejashwi pay tribute to late Karpoori Thakur on the occasion of his 100th birth anniversary in Patna. pic.twitter.com/sxUhSMXlGW
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
पुरानी मांग पूरी हुई, बहुत खुशी की बात है
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही बयान जारी कर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताते हुए कहा था कि ये आरजेडी की पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा “यह बहुत खुशी की बात है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोगों के सबसे बड़े समर्थक, बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी प्रतीक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. जाति जनगणना और इसके निष्कर्षों ने राजनीतिक रूप से प्रभावित किया है भारत सरकार को यह फैसला लेना है.”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है. बड़ी खुशी की बात है.”#BharatRatna #Bihar #BiharNews #KarpooriThakur #TejashwiYadav pic.twitter.com/mf26ybizOc
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 24, 2024
काशीराम को भी मिलता भारत रत्न तो और खुशी होती
वहीं बुधवार को पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है. जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी… बड़ी खुशी की बात है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के बड़े समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा… खैर जो भी बात हो… साथ में अगर कांशीराम को भी भारत रत्न मिल जाता तो और भी अपार खुशी होती.”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है। जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी… बड़ी खुशी की बात… pic.twitter.com/84xzHgF7N1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
तेजस्वी यादव ने काशीराम का नाम लेकर यूपी के लिए बड़ा मुद्दा उछाल दिया है. उनकी इस मांग पर यूपी की पार्टियां खासकर बीएसपी कैसे अपनी प्रतिक्रिया देती है देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-Ram mandir : रामलला के गर्भगृह में पहले दिन पहुंचे Hanuman,कुछ देर मूर्ति निहारने के बाद लौटे वापस