Friday, November 28, 2025

राहुल गांधी के बाद भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का चुनाव आयोग पर आरोप, एक ही चुनाव क्षेत्र में बताये 3 लाख फर्जी वोटर

- Advertisement -

Anurag Thakur’s allegations on EC : कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर मिली भगत करने और वोटों की चोरी का आरोप रहे हैं. बिहार में हुए SIR के बाद राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अलग अलग राज्यो में फर्जी वोटर होने के आरोप लगा रहे हैं लेकिन अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बयान देकर चौंका दिया है. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस कन्नौज सीट से जीते हैं, वहां 2 लाख 91 हजार संदिग्ध वोटर हैं. अखिलेश यादव एक लाख सत्तर हजार 9 सौ 22 वोटों से चुनाव जीते हैं.

Anurag Thakur’s allegations on EC : राहुल गांधी ने लगाया था एक लाख फर्जी वोटर का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान लोकसभा क्षेत्र में करीब एक लाख फर्जी वोटरों की बात की थी, जिसपर बवाल मचा हुआ है लेकिन अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में कन्नौज में करीब तीन लाख फर्जी वोटरों की बात करके चुनाव आयोग के लिए नये सवाल खड़े कर दिये हैं.अभी तक तो कांग्रेस चुनाव आयोग की पोल खोल कर रही थी लेकिन अब कांग्रेस से ज्यादा  चुनाव आयोग की पोल बीजेपी वाले कर रहे हैं.

अखिलेश,राहुल,प्रियंका पर फर्जी वोटों से जीतने के आरोप

अनुराग ठाकुर ने हलांकि विपक्ष के नेताओं के नाम पर ही सही लेकिन चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाये . ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, केरल में  प्रियंका गांधी वाड्रा, बंगाल में  अभिषेक बनर्जी और तमिलनाडु में एमके स्टालिन की सीटों पर संदिग्ध वोटों का आंकड़ों भी पेश किया.

अनुराग ठाकुर ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के द्वारा यूपी के रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, केरल के  वायनाड, पश्चिंम बंगाल के  डायमंड हार्बर और कोथापुर की सीटों पर संदिग्ध वोटर होने का दावा किया. इन दावों के आधार पर ठाकुर ने सवाल किया किया कि क्या अब इन सीटों से जीत कर आये राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और अभिषेक बनर्जी अपने-अपने सीटों से इस्तीफा देंगे.

चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में

दरअसल कांग्रेस बीजेपी के इस पोल खोल ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को सीधे सीधे कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष पहले से चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप लगा रहा है और अब भाजपा नेता के इन आरोपों ने चुनाव आयोग की साख पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news