Tuesday, July 8, 2025

Lalu Yadav: “ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहा है सब,” लालू यादव की जमानत रद्द करने की CBI याचिका पर बोले नीतीश कुमार

- Advertisement -

चारा घोटाला मामले में जेल जाएंगे या बेल पर रहेंगे आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव इसकी सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट 17 अक्तूबर को करेगा. शुक्रवार यानी 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने याचिका दायर कर लालू यादव की जमानत रद्द करने की अपील की थी. जिसपर लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि लालू यादव फिट हैं और बैडमिंटन खेल रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों लालू यादव की बैडमिंटन खेलता तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट से मिली लालू यादव की ज़मानत को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

बेचारे को परेशान कर रही है सीबीआई -नीतीश कुमार

वहीं आरजेडी के सहयोग से सरकार चला रहे सीएम नीतीश कुमार से जब सीबीआई की याचिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है…केंद्र में बैठे लोग सभी को परेशान कर रहे हैं.”

नीतीश ने ही भेजा था लालू को जेल-सम्राट चौधरी

वहीं लालू यादव की ज़मानत रद्द करने की सीबीआई अपील पर अपनी बात रखते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा हम न लालू के साथ है न खिलाफ, उन्होंने कहा कि “वो नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा था…नीतीश कुमार ने हमें (भाजपा) छोड़ दिया क्योंकि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते थे.”

ये भी पढ़ें- Madhumita Murder case: 20 में से 10 साल से ज्यादा जेल में थे ही नहीं अमरमणि त्रिपाठी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news