संवाददाता मुबारक हुसैन, फारबिसगंज : Forbesganj में प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला. फारबिसगंज में एसडीएम शैलजा पांडेय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरी और सख्ती से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक तरफ से चलता चला गया. कई स्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन प्रशासन के सामने किसी की नहीं चली. ज्यादा विरोध करने वालों पर सख्ती भी की गई.

Forbesganj में अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती
नगर परिषद के कर्मचारी के साथ सुभाष चौक से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने का काम शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा. सदर रोड में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. वहीं दुकान की ऊंचाई में लगे दुकान के बोर्ड को भी बुलडोजर से हटा दिया गया. कच्चा या पक्का निर्माण कार्य सभी पर एक समान प्रशासनिक डंडा चला. इस दौरान बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा. दुकानदार अपनी दुकान बंद कर सड़क पर जमे रहे. वहीं कुछ दुकानदार मजदूरों को लगाकर दुकान के सामने अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने में लगे रहे.
एसडीएम ने कहा कि शहर में लगते लगातार जाम से निजात के लिए प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है. फिर से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बाजार में रेलवे की जमीन पर गुमटी चलाए जाने के मामले को लेकर भी जांच कराने की बात कही.