Actor Dharmendra Critical : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत बेहद नाजुक हो गई है. 89 साल के धर्मेद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर के समय उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें वेटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है. अपने पसंदीदा अभिनेता की हालत मे सुधार के लिए उनके प्रशंसक प्राथनाएं करते नजर आ रहे हैं.
Actor Dharmendra Critical:सांस लेने में मुश्किल आने पर वेंटिलेटर पर किये गये शिफ्ट
70 दशक के सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र वैसे तो अपनी निजी जिंदगी मे भी हरफनमौला रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उम्र संबंधी परेशानियां से जूझ रहे हैं. बीते महीने की 31 अक्टूबर को उन्हें रुटीम चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया . अस्पताल में उनका रुटीन चेकअप चल ही रहा था कि आज अचानक 10 नवंबर को उनकी हलात बिगड़ने लगी और सांस लेने मे दिक्कत आने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा. अस्पताल में मौजूद उनकी टीम ने उनकी सेहत के बारे में बताते हुए निजता बनाये रखने की अपील की है. उनकी टीम ने मीडिया को उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं हैं.
Actor Dharmendra has been admitted to Breach Candy. His team told India Today that while the actor is indeed in the hospital, he is getting better. They requested privacy at this time. “He’s under observation, but there’s nothing to worry about,” they added.
In the last couple… pic.twitter.com/NZ3fSFzEAu
— IndiaToday (@IndiaToday) November 10, 2025
ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों की एक खास टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है. अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन उनके चाहने वाले लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनके स्वस्थ बेहतर की प्रार्थना कर रहे हैं.
धर्मेंद्र हमेशा से एक हरफनमौला कलाकार रहे हैं. अपने सुपर स्टारडम के दौरान उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की. हेमामालिनी के साथ धर्मेद्र की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर पंजाब में ही रहती हैं. सनी देओल, बॉबी देऔल और अभय देओल उनकी संतानें हैं. इसके अलावा हेमा मालिनी से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ईशा और ऐशा देऔल भी हुई.
इस समय धर्मेंद्र के साथ उनका पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है. हाल ही में उनकी एक फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसमें उनका दमदार अभिनय देखने के लिए मिला.

