Monday, January 26, 2026

शराबबंदी वाले सुशासन में शराब का उधार ना चुकाने पर युवक पर एसिड अटैक, जांच में जुटी पुलिस

सुपौल :  सुपौल से ये दिल दहला देने वाली खबर है कि बकाया रुपया नहीं देने पर एक कारोबारी और उसकी बेटी ने 26 वर्षीय युवक के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे जख्मी कर दिया. घायल युवक सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद किसनपुर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को पकड़  लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

घटना  किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड नंबर 10 की है. बकाया रुपयों के विवाद को लेकर 26 वर्षीय अर्जुन मुखिया को गांव के ही गणेश स्वर्णकार और गणेश की बेटी 22 वर्षीय पूजा कुमारी ने तेजाब डाल कर जख़्मी कर दिया है. जख्मी अर्जुन मुखिया ने सुपौल सदर अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि गणेश स्वर्णकार अवैध तरीके से गांजा और शराब बेचने का कारोबार करता है और उसने गणेश स्वर्णकार से गांजा और शराब खरीदा था, जिसका लगभग 950 रूपये उधार था. बुधवार की सुबह करीब 7 बजे अर्जुन मुखिया उससे फिर गांजा लेने उसके घर पर गया तो साढ़े नौ सौ रुपए बकाये को लेकर दोनो में विवाद हो गया. इसी दौरान गणेश स्वर्णकार और उसकी बेटी पूजा कुमारी ने बकाया रुपया नहीं चुकाने को लेकर उसके चेहरे पर ग्लास मे रखा तेजाब फेंक दिया जिससे वो जख़्मी हो गया. जिसके बाद जख्मी अर्जुन मुखिया को पहले तो उनके परिजनों द्वारा किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति के मद्देनजर  प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सुपौल सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी अर्जुन मुखिया का सदर अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

क्या कहना है पुलिस का

दूसरी तरफ किशनपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान लेकर मामला  की छानबीन में जुटी है. किशनपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले की आरोपी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Latest news

Related news