Abu Azmi suspended : औरंगजेब को लेकर दिये गये बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

Abu Azmi suspended : मुगल शासक औरंगजेब के पक्ष में बात करने पर हुई कार्रवाई
महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिये गये बयान पर खूब बवाल हुआ फिर मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अबू आजमी को विधानसभा सत्र से सस्पेंड करने का प्रस्ताव दिया . बीजेपी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अबू आजमी की विधायकी छीन ली जानी चाहिये. एक सत्र के लिए सस्पेंड करने से क्या होगा ? मुनगंटीवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी पूजनीय हैं और उनका अपमान करने वालों को हम आसानी से जाने नहीं दे सकते. भाजपा नेता के प्रतिरोध के बाद मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक किसी विधायकों को एक सत्र से अधिक समय तक के लिए सस्पेंड नहीं किया जा सकता. हालांकि मंत्री ने ये भी कहा कि अबू आजमी की सदस्यता रखी जाये या नहीं इसके आकलन के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा.
सपा विधायक अबू आजमी ने बिना शर्त मांगी मांफी
हालांकि अपने बयान पर शुरु हुए विवाद के बाद सपा नेता अबू आजमी ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा उनके लिए भी शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज आदरनीय हैं. वो इनके खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. आजमी का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर बताया जा रहा है. आजमी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि औरंगजेब के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है. अबू आजमी ने कहा कि अगर मेरे इन बयानों की वजह से कोई आहत हुआ तो मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं.
अबू आजमी की किस बयान पर हुआ बवाल ?
दरअसल फिल्म छावा में औरंगजेब और सांभा जी महाराज के बारे में किये गये चरित्र चित्रण को लेकर अबू आजमी ने एक बयान दिया था , जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. अबू आजमी ने कहा था कि वो 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते हैं. इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है. अबू आजमी के इस बयान पर पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है और अब अबू आजमी को विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित करके उन्हें उनके बयान के लिए सजा देने की कोशिश की गई है.

