Wednesday, January 14, 2026

Satyendar Jain got bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल शुरू होने में देरी के चलते आप नेता को मिली जमानत

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी आई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन Satyendar Jain got bail को जमानत दे दी है. आज कोर्ट में सतेंद्र जैन की पेशी थी. मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बाद सतेंद्र जैन की जमानत आप के लिए बड़ी राहत की खबर है.

सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद-मनीष सिसोदिया

आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन की जमानत पर खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद. तानाशाह की तानाशाही एक बार फिर तमाचा. झूँठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद. ”

30 मई, 2022 को ईडी ने किया था Satyendar Jain को गिरफ्तार

शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, क्योंकि कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियां थीं. पीटीआई ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के हवाले से कहा, “मुकदमे में देरी और 18 महीने की लंबी कैद और इस तथ्य को देखते हुए कि ट्रायल शुरू होने में लंबा समय लगेगा, आरोपी को राहत देने के लिए अनुकूल है.”

Satyendar Jain got bail: 50,000 के जमानत बांड पर मिली जमानत

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जज ने 50,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर राहत दी. ईडी का मामला 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है.

 

ये भी पढ़ें-रूसी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी 

Latest news

Related news