All party meeting : ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को बेहतरीन तरीके से अंजाम देने के बाद आज केंद्र की मोदी सरकार ने सभी दलों की एक बैठक बुलाई . रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की . बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरण रिजीजू , निर्मला सीतारमन भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी पार्टियों के लोग पहुंचे.
हम सब एक हे!
Briefing on today’s All Party Meeting on #OperationSindoor
It is a reminder that when it comes to national security, we stand together as united India 🇮🇳 pic.twitter.com/icA0MXMWQP— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 8, 2025
All party meeting में पहुंचे विपक्ष ने दिया एकजुटता का नारा
बैठक में पहुंचे सभी दलों के नेताओं ने भरक सरकार के एयरस्ट्राइक की जमकर तारीफ की और सरकार के हर निर्णय और सेना की हर कार्रवाई में एकजुट रहने का बात कही. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को छोड़कर तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल ना होने को लेकर सवाल पूछा.
आपरेशन सिंदूर के बाद उपजे हालात को लेकर हुईआ चर्चा में पूरे विपक्ष ने एक जुट होकर सरकार का साथ देने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि जो काम कर रहे हैं, करते रहिए.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने पाकिस्तान के उस दावे को लेकर सवाल पूछा जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के एक ड्रोन को मार गिराया है. हलांकि किसी ने सरकार से जवाब नहीं मांगा.
बैठक से बाहर आकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें जो बताया गया वो हमने वह सुन लिया. हमारा सरकार सरकार के साथ है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस घड़ी में सरकार के साथ है. खऱगे ने पीएम मोदी के मौजूद ना होने पर कहा कि शायद पीएम को लगता है कि वो संसद से ऊपर हैं, लेकिन इसके बारे मे जब समय आयेगा तब बात करेंगे, इस समय हम किसी की आलोचना नहीं करेंगे.
हम चाहते थे कि इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री जी भी आएं और संक्षिप्त में अपनी बात रखें कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया और हमारे जवानों ने हिम्मत दिखाई।
हम हमारे जवानों को सलाम करते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं।
हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री खुद आकर सारी बातें… pic.twitter.com/mon0B32o3f
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 8, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने भी कहा कि ये समय एकजुटता का है…
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो सरकार के समर्थन में बात कही ही, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये समय एकजुट रहने का है और शुरु से ही इस मामले में सरकार के साथ हैं.