मनोरंजन डेस्क : Sara Ali Khan हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है कभी अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी ज़िन्दगी के कुछ हसीन पलों के लिए लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह थोड़ी अलग है. इस बार उनके फैंस को इस खबर से निराशा होगी लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे सारा अली खान ने अपने फैंस के लिए कुछ कहा है. तो आइए आपको बताते हैं की आखिरकार किस वजह से सारा अली खान चर्चा में हैं.
सारा के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ हादसा
सारा अली खान के साथ हाल ही में एक हादसा हो गया है, जिसमे उनके साथ बहुत बुरा हो गया. इस हादसे में उनके पेट जल गया है. सोशल मीडिया पर सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपनी आप बीती अपने फैंस को बताई है. जो हादसा उनके साथ हुआ, उसे सारा ने अपने अंदाज़ में बताया है.
सारा इस समय अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्में ‘ऐ मेरे वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन में बिजी थी. इन फिल्मों के प्रमोशन के वक़्त ही उनके साथ ये हादसा हुआ. सारा का पेट जल गया है. इस बात को सारा अली खान ने बहुत हल्के मूड में लिया है, लेकिन उनकी टीम इस हादसे से घबरा गई.
सोशल मीडिया पर सारा ने अपना वीडियो शेयर किया
सोशल मीडिया पर सारा अली खान ने अपना वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने इस हादसे को कविता के अंदाज़ में बताया है. वह मेकअप रूम में बैठी हुई हैं और जले हुए हिस्से पर दवाई लगी हुई है. वीडियो में सारा बोल रही हैं, ‘जब आप कर रहे हो दो फिल्मों का प्रमोशन, हो जाता है ऐसा कमोशन. अब क्या करें, जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट और सबको करना पड़ा वेट’ सारा ने वीडियो शेयर कर लिखा कि उन्हें सबक मिल गया है. बस यही कह सकते हैं कि किस्मत खराब थीं.
View this post on Instagram
Sara Ali Khan की बुआ ने कमेंट कर जताई चिंता
सारा के इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे है. बुआ सबा पटौदी ने भी कमेंट कर अपनों चिंता जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, उम्मीद है ज्यादा नहीं जला होगा. अपना ख्याल रखो. तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. प्रमोशन के लिए शुभकामनाएं. ‘मर्डर मुबारक’ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.
ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Gang : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को बिहार बॉर्डर…
‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
बता दें कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जिसमें सारा उस ऊषा नाम की एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार निभा रही हैं. जिसने अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान छुपकर रेडियो चलाया था. यह फिल्म 21 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ डबिंग के साथ देखा जा सकता है.