Monday, May 5, 2025

भक्त ने Ram Mandir में राम लला को समर्पित किया स्वर्ण जड़ित खडग, 80 किलो वजनी है खडग

अयोध्या:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir का विधिवत उद्घाटन हो गया.लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों की मनोकामना पूरी हुई है.राम लला मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजित हो गए हैं.23 जनवरी से भगवान राम का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. राम भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.भव्य मंदिर में विराजे भगवान की झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर हैं.

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir में चढ़ावे में आई 80 किलो सोना जड़ित तलवार

दर्शन के साथ भगवान राम को सौंपने के लिए विभिन्न जगहों से चढ़ावा आने का सिलसिला जारी है.राम भक्त हैसियत के अनुसार दान भेंट कर श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी उपहार अयोध्या भेजे गए हैं.अब महाराष्ट्र से 80 किलो की सोना जड़ीत तलवार राम जी के लिए अयोध्या भेजी गई है.सोना जड़ीत तलवार को नीलेश अरुण सकट ने बनाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद राम जी को एक तलवार बनाकर भेंट करने का संकल्प लिया था. आज संकल्प पूरा हुआ है.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तलवार सौंप दी गई है.

पूर्वज छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लिए करते थे हथियारों का निर्माण

निलेश अरुण ने बताया कि सोने की तलवार 7 फीट 3 इंच लंबी और 80 किलो वजनी है. तलवार भेंट करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम विष्णु के अवतार थे, इसलिए तलवार भगवान विष्णु जी समर्पित किया किया है. तलवार में दशा अवतार गदा,चक्र,शंख बनाया हुआ है.निलेश अरुण पहले भी 98 किलो वजनी तलवार बनाकर सुर्खियों में आ चुके हैं.अब उन्होंने रामलला के लिए 80 किलो की सोना जड़ित तलवार को बनाया है. महाराष्ट्र से आए भक्तों ने राम लाल के चरणों में तलवार को भेंट कर काफी खुशी जताई है.निलेश अरुण के पूर्वज छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लिए हथियारों का निर्माण किया करते थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news