Saturday, November 15, 2025

76वें गणतंत्र दिवस पर सजा कर्तव्य पथ,सैन्य शक्ति और समृद्धि का है प्रदर्शन.जानिये कार्यक्रमों की टाइमिंग

- Advertisement -

76th Republic Day : प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर भारत अपने देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर अपनी आन-बान और शान के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है. कर्तव्य पथ भारत के शक्तिशाली  सैन्य साजो समान से सज गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत अपने देश की सैन्य शक्ति के साथ साथ विरासत और विकास के प्रतीकात्मक संगम को भी प्रदर्शित करने के लिए तैयार है. इस गणतंत्र दिवस की खासियत है कि हमारा देश इस साल अपने संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘प्लेटिनम जुबली’ भी मना रहा है.

कर्तव्य पथ
कर्तव्य पथ

76th Republic Day पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति हैं मुख्य अतिथि

 हर साल की परंपरा है कि गणतंत्र दिवस पर हम किसी दूसरे देश के राजनयिकको इस परेड में शामिल होन के लिए आमंत्रित करते हैं. इसी परंपर के तहत इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को इस गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है. इस बार के मार्चिंग परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड भी शामिल होगा. प्रबोवो सुबियांतो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं. प्रबोवो से पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे थे.

Prabowo Subianto President of Indonesia
Prabowo Subianto President of Indonesia

‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है.

26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर आने वाली झांकियों को एक विषय दिया जाता है जिसके आधार पर झांकिया तैयार की जाती है. इस साल झांकियों का विषय है ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास. इसी थीम पर 26 जनवरी को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16  झांकियां निकाली जायेगी, वहीं मंत्रालयों और विभिन्न विभागों और संगठनों की 15 झांकियां कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएंगी.

कर्तव्यपथ पर पहली बार ‘प्रलय’ का प्रदर्शन

हर साल की तरह भारत अपने सैन्य साजो सामान की प्रदर्शन भी गणतंत्र दिवस के मौके पर करता है. इस बार भी ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित देस के अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन कर्तव्यपथ पर होगा. साथ ही  सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और डीआरडीओ की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘प्रलय’  भी पहली बार परेड में दिखाई जायेगी.

 गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम की टाइमिंग 

10:05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचेंगे, शहीदों की श्रद्धांजलि में 2 मिनट का मौन
10:20: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बग्घी स पहुंचेंगे.
10:29: कतव्य पथ पर मौजूद गणमाण्य अतिथियों को 21 तोपों की सलामी
10:30: राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन

10:38: परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का सम्मान
10:42: इंडोनेशिया का बैंड और मार्चिंग दस्ता

10.43 से सैन्य साजो समान के साथ शुरु होगी भारतीय सेना की परेड और राज्य़ों की निकलेगी  झांकियां

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news