2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को 98 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की. इस सूची में 71 प्रतिशत जिला इकाइयों में बदलाव किया गया. पार्टी के छह क्षेत्रों में से, बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में 17, कानपुर क्षेत्र में 13, ब्रज, काशी और अवध क्षेत्र में 10-10 और गोरखपुर क्षेत्र में नौ जिला अध्यक्षों को बदल दिया है.
घोसी की हार के बाद बदला गया जिलाध्यक्ष
मऊ जिले में, जहां बीजेपी हाल ही में घोसी विधानसभा उपचुनाव हार गई थी, पार्टी ने अपना जिला अध्यक्ष बदल दिया है. यहां बीजेपी ने मौजूदा अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता की जगह नूपुर अग्रवाल को नया जिला अध्यक्ष बनाया है.
वाराणसी और गोरखपुर में नहीं किया गया बदलाव
गौरतलब है कि वाराणसी और गोरखपुर समेत हाई-प्रोफाइल जिलों के महानगर और जिला अध्यक्षों को उनके पद पर बरकरार रखा गया है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है और गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है. वाराणसी में विद्यासागर राय को महानगर अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है जबकि हंसराज विश्वकर्मा जिला इकाई के अध्यक्ष बने रहेंगे. इसी तरह, गोरखपुर में राजेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष बने रहेंगे और युधिष्ठिर सिंह को जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है.
सबसे ज्यादा बदलाव पश्चिमी यूपी में किए गए हैं
सबसे ज्यादा बदलाव पश्चिमी यूपी में किए गए हैं. जहां पार्टी की 19 जिला इकाइयां हैं और उनमें से 17 के अध्यक्ष बदल दिए गए हैं. पश्चिमी यूपी में जिन दो जिला अध्यक्षों को बरकरार रखा गया है उनमें गाजियाबाद महानगर और सहारनपुर जिला शामिल हैं. अयोध्या महानगर में अभिषेक मिश्रा की जगह कमलेश श्रीवास्तव ने ली है. अयोध्या जिले में पार्टी ने संजीव सिंह को जिला अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है. पिछले छह माह से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था. पार्टी ने जिला अध्यक्षों के नाम तय करने के लिए हर जिले में पर्यवेक्षक भेजे थे.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की तुलना साइनाइड से की, बीजेपी ने काग्रेस से मांगी सफाई