Thursday, November 13, 2025

Mirzapur train accident: यूपी के मिर्जापुर में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत

- Advertisement -

Mirzapur train accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार जंक्शन पर बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत हो गई. इससे ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Mirzapur train accident कैसे हुआ

बुधवार सुबह मिर्जापुर के चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ये यात्री सुबह करीब सवा नौ बजे गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद गलत साइड से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. जब प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए.
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जो श्रद्धालु बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल को भयावह बताया, जहाँ टक्कर में शव क्षत-विक्षत हो गए.

सीएम योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुँचने और राहत एवं बचाव कार्य शीघ्रता से चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी अभियान में सहायता करने के निर्देश दिए और घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए.

बिलासपुर रेल दुर्घटना

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घातक रेल दुर्घटना में एक यात्री रेलगाड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं.
यह दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे हुई जब गेवरा से बिलासपुर जा रही मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) यात्री रेलगाड़ी लाल सिग्नल पार कर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक यात्री डिब्बा मालगाड़ी के एक डिब्बे के ऊपर जा गिरा.
इस दुर्घटना में यात्री रेलगाड़ी के लोको पायलट विद्या सागर की भी मौत हो गई, जबकि सहायक लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हो गईं. तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को अपोलो अस्पताल और बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास, न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर ने जीत के भाषण में किया नेहरू को याद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news