Monday, November 17, 2025

Saudi Arabia Bus Accident: मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर, 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका

- Advertisement -

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार को मदीना के पास उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के एक डीजल टैंकर से टकरा जाने से कम से कम 42 लोग जलकर मर गए. माना जा रहा है कि पीड़ित भारतीय नागरिक थे, जिनमें से कई हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

कम से कम 16 यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सऊदी बस दुर्घटना में मारे गए कम से कम 16 लोग हैदराबाद के निवासी थे. उन्होंने बताया कि वे सभी कथित तौर पर मल्लेपल्ली के बाज़ारघाट इलाके के रहने वाले थे और अधिकारी अभी भी मृतकों की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं.
पीड़ितों के एक रिश्तेदार ने बताया कि यह समूह 9 नवंबर को हैदराबाद से रवाना हुआ था और मक्का में उमराह की नमाज़ अदा करने के बाद मदीना लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. वे अल मीना और अल मक्का ट्रैवल्स, नामपल्ली के ज़रिए यात्रा कर रहे थे.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे पर जताया शोक

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से उन्हें “गहरा सदमा” लगा है. उन्होंने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को “पूरी मदद” दे रहे हैं. उन्होंने “शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना” व्यक्त की और कहा कि वह “घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने” की प्रार्थना करते हैं.

Saudi Arabia Bus Accident: भारतीय दूतावास ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर

जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. X पर एक पोस्ट में, दूतावास ने कहा, “सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों से जुड़ी एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर- इस प्रकार है, 8002440003.”

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दूतावास के साथ मिल एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने भी भारतीय दूतावास के साथ संपर्क कर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है. अधिकारियों को तत्काल राहत उपायों के लिए विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ समन्वय करने का भी निर्देश दिया गया है.
“सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से हुई भीषण दुर्घटना” पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी को पीड़ितों का विवरण तुरंत एकत्र करने और यह पता लगाने का निर्देश दिया कि बस में तेलंगाना के कितने लोग सवार थे.
इस बीच, मुख्य सचिव ने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर गौरव उप्पल को सूचित किया और उनसे संबंधित तेलंगाना निवासियों का विवरण एकत्र करने को कहा. परिवारों की सहायता और जानकारी एकत्र करने के लिए राज्य सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को इस घातक दुर्घटना के बाद केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
ओवैसी ने कहा कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख अबू माथेन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने “मुझे आश्वासन दिया है कि वे मामले के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हैदराबाद स्थित दो ट्रैवल एजेंसियों से भी संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है.
केंद्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए, ओवैसी ने कहा, “मैं केंद्र सरकार, विशेष रूप से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अनुरोध करता हूँ कि वे शवों को भारत वापस लाएँ और यदि कोई घायल हुआ है, तो उसे उचित उपचार सुनिश्चित करें.”

ये भी पढ़ें-बिहार में करारी हार के बाद लालू परिवार में पड़ी फूट,बेटी रोहिणी बोली छोड़ रही हूं परिवार,संजय यादव पर लगाये गंभीर आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news