Thursday, January 22, 2026

Atiq Poster: महाराष्ट्र के बीड में लगे अतीक-अशरफ के “शहीद” लिखे पोस्टर, 4 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बीड जिले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के पोस्टर लगाए गए है. पोस्टर पर अतीक और अशरफ के लिए शहीद लिखा गया है. बीड के मजालगांव के चौक पर ये पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए हैं.


पोस्टर लगाने के मामले में 4 गिरफ्तार

अतीक अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर हाने के साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो ये भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों के अतीक अहमद के गैंग के साथ कोई संबंध तो नहीं थे.

15 अप्रैल को हुआ था अतीक और अशरफ हत्याकांड

शनिवार यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. हत्या उस वक्त की गई जब माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ धूमनगंज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर रूटीन हेल्थचेकअप करा कर लौट रहे थे. तभी पत्रकार के वेश में आये थे हमलावरों ने 36 राउंड गोलियां चली . अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. ये हमला तब किया गया जब अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया के सामने अपनी बात करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- Atiq-Ashraf murder case: कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अशरफ के तीनों आरोपियों की कोर्ट…

Latest news

Related news