Delhi Government Hospitals : राजधानी दिल्ली में देश भर से लोग बेहतर इलाज के लिए आते हैं लेकिन दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को लेकर एक आरटीआई में बड़ा खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे की एक RTI के जवाब में मिली जानकारी से ये बात सामने आई है कि यहां के कई अस्पतालों के वेंटिलेटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, यहां तक कि कुछ PM CARES वेंटिलेटर भी पूरी तरह फेल हैं. इंडिया टुडे की ये रिपोर्ट राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था में खामियां और आपातकालीन (इमरजेंसी) तैयारियों की कमी को रेखांकित करती है.
An RTI has uncovered that nearly one in three ventilators in #Delhi government hospitals are non-functional. This raises serious concerns about healthcare preparedness and equipment maintenance post-COVID-19.
(@ashoupadhyay / Dolly Chingakham)https://t.co/0K3p2M0yOh— IndiaToday (@IndiaToday) October 8, 2025
Delhi Government Hospitals में हर तीन मे से एक वेंटिलेटर खराब- RTI
इंडिया टुड़े की एक रिपोर्ट के मुताबिक RTI में ये बात सामने आई है कि यहां के सरकारी अस्पतालों में हर तीन में से एक वेंटिलेटर काम नहीं करता है. PM CARES के अंतर्गथ आने वाले कई वेंटिलेटर पूरी तरह बेकार पड़े हैं. आरटीआई से मिली जानकारी दिल्ली के स्वास्थ व्यवस्था को लेकर बरती जा रही बड़ी लापरवाही का खुलासा कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये डेटा बताता है कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन मशीनों ने लोगों की जान बचाई, आज उन्हीं मशीनों की मेंटेनेंस में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है.
RTI के तहत 297 वेंटिलेटर्स को लेकर मिली जानकारी
सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में दिल्ली से अलग-अलग अस्पतालों जैसे मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP), लाल बहादुर शास्त्री (LBS) और सुश्रुत सेंटर जैसे सरकारी अस्पतालों में मौजूद 297 वेंटिलेटर्स के बारे में जानकारी दी गई है. बताया गया कि इन 297 में से 92 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे है यानी कुल मशीनों की 31% मशीनें बेकार पड़ी हैं.
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में हालात गंभीर
दिल्ली का बड़ा सरकारी अस्पताल माने जाने वाले एलएनजेपी की हालत बेहद गंभीर है. यहां एनेस्थीसिया, मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स जैसे बड़े विभागों में मौजूद 70 से ज्यादा वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ICU के 25 वेंटिलेटर पूरी तरह वर्किंग हैं और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (LBS) में 13 में से 1 वेंटिलेटर खराब है.
PM CARES वेंटिलेटर भी फेल
RTI से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर वही वेटिटलेटर्स खराब है जो पीएम केयर फंड से आये हैं. कुछ वार्ड्स में पूरे PM CARES वेंटिलेटर ही फेल हैं जैसे कि लोक नायक अस्पताल के वार्ड नंबर 32 में 12 में से कोई भी वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा है.वार्ड 31 में 8 PM CARE वेंटिलेटर पूरी तरह से खराब है. RTI में बताया गया कि इन वेंटिलेटर्स को लेकर AMC/CMC फाइल अभी प्रोसेस में है. कुल मिलाकर देखा जाये तो ये एक भयावह स्थिति है,जिससे जल्द से जल्द निबटे जाने की जरुरत है.