Gambhira Bridge Collapse: बुधवार को गुजरात के वडोदरा जिले में गंभीरा पुल के ढह जाने के बाद वाहनों के महिसागर नदी में गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के हवाले से कहा कि, “वडोदरा जिले में पुल ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई.”
इस घटना से आणंद और वडोदरा के बीच सड़क संपर्क बाधित हो गया है, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
मंत्री ने बताया की पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और आवश्यकतानुसार समय-समय पर इसका रखरखाव किया जाता था. पटेल ने कहा, “घटना के पीछे के सटीक कारण की जाँच की जाएगी.”
Gambhira Bridge Collapse का वीडियो हुआ वायरल
Gambhira Bridge Collapse के वीडियो से पता चला है कि दो खंभों के बीच पुल का पूरा स्लैब ढह गया था. जिससे वहाँ से गुजर रहे वाहन नदी में जा गिरे. ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे के चलते महिसागर नदी में कम से कम चार वाहन गिरे है. जिसमें दो ट्रक और दो वैन शामिल है.
हादसा ‘गुजरात मॉडल’ के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है-कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है, “गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया। इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं. कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ये हादसा ‘गुजरात मॉडल’ के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है.“
गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया।
इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं।
कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे… pic.twitter.com/4uZxnZDXE9
— Congress (@INCIndia) July 9, 2025
घटना सुबह 7.30 बजे हुई, 4 लोग बचाए गए-पुलिस
पुलिस के अनुसार, गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम चार वाहन नदी में गिर गए. पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण बताया कि, “सुबह करीब 7.30 बजे महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से करीब चार वाहन नदी में गिर गए. दो ट्रक और दो वैन सहित कई वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक चार लोगों को बचा लिया है.”
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी पुल ढहने के कारणों की जांच करने का निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल का दौरा करने और पुल ढहने के कारणों की जांच करने का निर्देश दिया है.
एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा अग्निशमन विभाग और स्थानीय निवासियों की टीमें बचाव कार्य में सक्रिय रूप से शामिल हैं और बचाव कार्य जारी है.
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि अभियान में सहायता मिल सके
ढहा हुआ ढाँचा 900 मीटर लंबा गंभीरा पुल है, जिसमें 23 खंभे हैं और यह वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है. इस पुल का उद्घाटन 1985 में हुआ था.
ये भी पढ़ें-Chakka Jam: पटना में दिखी महागठबंधन की ताकत, राहुल-तेजस्वी ने संभाला मोर्चा, S.I.R के खिलाफ सड़क पर घमासान