Pune Porsche Car Accident : महाराष्ट्र पुणे के दिल दहला देने वाले पोर्शे कार एक्सीडेंट मामले में आज पुणे की अदालत ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.इस बीच आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर तीसरी एफआईआर हुई है.विशाल के दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर ड्राइवर को बंधक बनाकर रखने और घटना की जिम्मेदारी खुद पर लेने के लिए दवाब बनाने का आरोप है.दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर का अपहरण करके उसे अपने घऱ मे कैद करके रखा था. सुरेंद्र अग्रवाल के घऱ के बाहर से जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनसे आरोपों की पुष्टि होती है.
पुणे पुलिस ने अदालत से सुरेंद्र अग्रवाल के लिए 7 दिन पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन दिये हैं. सुरेंद्र अग्रवाल 28 मई तक पुलिस की हिरासत में रहैंगे.
सुरेंद्रि अग्रवाल ने पहल पुलिस को दिये अपने बयान में कहा था कि हादसे वाले दिन वो दिल्ली में थे, उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन पुलिस ने जब उसके घर की सीसीटीवी और डीवीआर की जांच की तो अलग ही तथ्य नजर आये. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के मुताबिक दादा समेत परिवार ड्राइवर पर आरोप अपने उपर लेने के लिए दवाब बना रहा था. शुरु में ड्राइवर ने ये बायन भी दिया था कि कार नाबलिग नहीं बल्कि वो खुद चला रहा था .
ये भी पढ़े:- Pune Porsche accident: 2 लोगों को कुचलने वाले किशोर ड्राइवर के दादा गिरफ्तार, ड्राइवर…