Tuesday, January 13, 2026

Nitish Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार,BJP के नीतीश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ…

पटना : (अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) बिहार में आखिरकार Nitish Cabinet Expansion नीतीश कैबिनेट का विस्तार  हो गया है. राजभवन में शुक्रवार शाम शपथ ग्रहण समारोह में कुल 21 विधायक और एमएलसी ने मंत्रिपद की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Nitish Cabinet Expansion में बीजेपी से 12 जेडीयू से 9 मंत्री बने 

बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 नए मंत्री बनाए गए हैं.बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में शपथ लिया. नीतीश मिश्रा मिथिलांचल क्षेत्र से हैं. वहीं बीजेपी से मंगल पांडेय, नीतिन नवीन, नीरज बबलू, जनक राम समेत  रेनू देवी, नीरज कुमार बबलू , केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह ने शपथ ली…

वहीं जेडीयू कोटे से सुनील कुमार, शीला मंडल, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज ,जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और मदन सहनी शामिल ने भी शपथ ली…

ये भी पढ़ें :- Bihar Cabinet : नीतीश कुमार का कैबिनेट विस्तार, सभी जातियों को साधने की कोशिश

जातीय समीकऱण के हिसाब से देखा जाये तो नीतीश कैबिनेट विस्तार में भूमिहार और यादव मंत्रियों की संख्या में काफी कटौती हुई है. देखा जाये तो कैबिनेट विस्तार में भूमिहार जाति की संख्या हाफ हो गई है, वहीं कैबिनेट से यादव समुदाय से आने वाले नेताओं का सफाया हो गया है.नई कैबिनेट में जेडीयू ने ब्राह्मण समुदाय से आने वाले नेताओं को भी किनारे कर दिया है.

Latest news

Related news