Tuesday, January 13, 2026

PM Modi’s Gaya rally में नजर आए आरजेडी के दो विधायक, पाला बदलने की अटकालों का बीजेपी ने दिया जवाब

PM Modi’s Gaya rally: शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान उनके साथ मंच साझा करते देखा गया. जिससे बाद अटकलों का बाज़ार गर्म होगा की राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये दोनों पाला बदल सकते हैं.

PM Modi’s Gaya rally में दिखे आरजेडी विधायक

पीटीआई की खबर के अनुसार, नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर मगध विश्वविद्यालय में मंच पर पिछली पंक्ति में बैठे देखे गए.
दोनों पीएम के लगभग ₹13,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थिति थे. दोनों की पीएम के मंच पर उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है

आरजेडी विधायक पार्टी से हैं ‘नाराज’

ऐसी भी खबरें हैं कि आरजेडी विधायक पार्टी से नाराज हैं. विभा देवी जो पीएम के मंच पर दिखी उनके पति, पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव, कई साल जेल में रहने के बाद हाल ही में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पॉक्सो मामले में बरी कर दिए गए. वह नवादा में एक मज़बूत राजनीतिक हस्ती हैं और कथित तौर पर राजद से तब से नाराज़ हैं जब से पार्टी ने उनके परिवार को 2024 के लोकसभा चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया था.
उनके भाई, बिनोद यादव ने राजद छोड़ने के बाद नवादा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
वहीं, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे प्रकाश वीर के राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ भी तनावपूर्ण संबंध बताए जा रहे हैं.

बीजेपी ने विधायकों की मौजूदगी को बताया सामान्य

पीएम के मंच पर आरजेडी के विधायकों की मौजूदगी को हलांकि बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने सामान्य बताते हुए स्पष्ट किया कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को समारोह में आमंत्रित किया गया था.
एनडीटीवी को दिए बयान में ठाकुर ने कहा, “सच तो यह है कि इसमें कई विभाग शामिल थे. कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसलिए, सभी विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों – चाहे उनकी पार्टी किसी भी दल से जुड़ी हो – को आमंत्रित किया गया था.”
विवेक ठाकुर ने समाचार चैनल को बताया, “जो लोग नहीं आए, वे ज्यादातर विपक्षी गठबंधन से थे और जो आए भी, उनके भी संगठन थे. इसलिए लोग इस पूरे मुद्दे को उठा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “राज्यपाल वहाँ मौजूद थे, जहानाबाद के स्थानीय सांसद – जो राजद के सदस्य हैं – भी मौजूद थे, यहाँ तक कि सीपीएम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। बस सवाल यह है कि कौन आया और कौन नहीं.”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेता प्रधानमंत्री की उपस्थिति का विरोध करते हुए कार्यक्रम से दूर रहे, जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

ये भी पढ़ें-Bihar SIR: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, ’11 दस्तावेज़ या आधार स्वीकार करें’

Latest news

Related news