Wednesday, January 28, 2026

UP SIR: यूपी में हर पांच में से एक वोटर का कटा नाम, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ वोटर हटाए गए, जनिए कहा और कैसे चैक करें नाम

UP SIR: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के गिनती के फेज के खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें राज्य के करीब 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम हटा दिए गए हैं.

UP SIR: हर 5 में से एक वोटर का कटा नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिन्वा ने बताया कि वोटर लिस्ट में पहले 15.44 करोड़ वोटर थे, लेकिन रिवीजन के बाद 2.89 करोड़ वोटर कम हो गए और अब 12.55 करोड़ वोटर रह गए हैं. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 18.7 प्रतिशत या हर पांच में से लगभग एक वोटर कम हो गई है.

मृत वोटर की संख्या निकली 46.23 लाख-EC

ECI के बयान में कहा गया है, “27.10.2025 के इलेक्टोरल रोल के अनुसार 15,44,30,092 वोटर्स में से कुल 12,55,56,025 वोटर्स ने एन्यूमरेशन अवधि की आखिरी तारीख यानी 26.12.2025 तक अपने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा कर दिए हैं, जो SIR के पहले चरण में ज़बरदस्त भागीदारी को दिखाता है.”
जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, उनमें मृत वोटर, लगभग 46.23 लाख (2.99%), शिफ्ट हुए 2.17 करोड़ (14.06%), और डुप्लीकेट वोटर 25.46 लाख (1.65%) शामिल हैं.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में अपना नाम:https://voters.eci.gov.in/ पर चेक किया जा सकता है.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर सर्विस पोर्टल पर जाएं: https://voters.eci.gov.in/
आपको ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)- 2026’ नाम का एक सेक्शन मिलेगा.
‘पिछले SIR में अपना नाम खोजें’ पर क्लिक करें.
लिस्ट को दो तरीकों से खोजा जा सकता है, एक चुनावी डिटेल्स और दूसरा पिछले SIR ई-रोल से.
‘चुनावी डिटेल्स से खोजें’ के लिए
अपनी जानकारी भरें जैसे कि आपका राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम, सेक्शन नंबर और नाम, पार्ट सीरियल नंबर, SIR में वोटर का पूरा नाम, वोटर की उम्र, रिश्तेदार का प्रकार, चुनावी रिश्तेदार का पूरा नाम.
अब, कैप्चा भरें और सर्च पर क्लिक करें.

अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें

पिछले महीने, न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से UP CEO रिनवा ने कहा था: “जिन वोटर्स का पता नहीं चल रहा है या जो गायब हैं और जिनका नाम डिलीट की गई लिस्ट में है, उन्हें वोटर्स लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 2003 की SIR लिस्ट में शामिल होने का सबूत या ECI के बताए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को दिखाना होगा.
रिनवा ने कहा कि ECI उन लोगों को भी बुलाएगी जिन्हें ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में लगभग 12.55 करोड़ नामों को शामिल करने पर आपत्ति है. ये आपत्तियां फॉर्म 7 भरकर दर्ज की जा सकती हैं.
अगर ड्राफ्ट लिस्ट में नाम के खिलाफ आपत्ति सही पाई जाती है, तो उसे लिस्ट से हटाया जा सकता है.
आप ये फॉर्म ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ECINET ऐप पर जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के पास जाना होगा.

तमिलनाडु और गुजरात में SIR हुआ पूरा

चुनाव आयोग ने हाल ही में तमिलनाडु और गुजरात में SIR पूरा किया, जहाँ इलेक्टोरल रोल में क्रमशः 97 लाख और 74 लाख वोटर्स की कमी आई है.
ECI ने असम में स्पेशल गिनती के बाद ड्राफ्ट रोल भी जारी किया, जिसमें लिस्ट से 10.56 लाख नाम कम कर दिए गए.

ये भी पढ़ें-Iran unrest: अमेरिका दखल देने की योजना, ‘खामेनेई का रुस चले जाना’, ईरान को लेकर संभावनाओं और अफवाहों का बाज़ार गर्म

Latest news

Related news