Friday, September 19, 2025

किश्तवाड़ में टूटा कुदरत का कहर, 17 लोगों की मौत,रेस्क्यू आपरेशन जारी

- Advertisement -

Kishtwar cloudburst :  जम्मू-कश्मीर (j&K) के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने  बाद आये कहर ने 17 लोगों को लील लिया है. पूरे इलाके में हाहाकर मचा है. 50 स ज्यादा  लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बादल फटने की घटना हिमालय स्थित मिचैल माता के मंदिर के पास हुई . ये हादसा उस समय हुआ जब मचैल माता की यात्रा के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु चिसौती में नीचे बने टेट्स में मौजूद थे. घटना की जानकारी मिलन के साथ ही बचाव और राहत दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरु कर दिया गया है. बचाल दल ने अब तक 50 से अधिक लोगों को रेसक्यू किया है.

Kishtwar cloudburst : आस पास के इलाकों में हेल्प डेस्क एक्टिव 

किश्तवाड़ और आसपास के इलाके में बारी बारिश के हालात बने हुए हैं. मौसम के हालात को देखते हुए किश्तवाड़ प्रशासन ने कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क को एक्टिव कर दिया है. सारे सब-डिविजन्स को हाईअलर्ट पर रखा गया है.किसी भी आपात हालत से निपटने के लिए स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं.लगातार बारिश के कारण पूंछ जिले की नदियां भी लबलब भरी हुई हैं, मेढ़र नदी उफान पर हैं और सड़कों पर भी पानी भर गया है.

फारुख अब्दुल्ला ने ग्लोबल वॉर्मिंग को किया याद

किश्तवाड़ में कुदरत के  कहर पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को बेहद गंभीरता से लें. यह समस्या पहाड़ी इलाकों में अब बहुत आम हो गई है. इसे रोकने के लिए किसी न किसी तरीके पर विचार करना ही होगा. इसलिए मैं उनसे अपील करता हूं कि इस दुख की घड़ी में यह सोचें कि इसका समाधान कैसे निकाला जा सकता है.”

हेल्पलाइन नंबर

किश्तवाड़ प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए कुछ नंबर दिये हैं और इसपर काम करने के लिए कंट्रोल रूम में 4 अधिकारियों को तैनात किया गया है.

हेल्पलान नंबर… 

9858223125 ,6006701934

9797504078, 8492886895,

8493801381, 7006463710

जिला कंट्रोल रूम नंबर

01995-259555 , 9484217492

किश्तवाड़ पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर – 9906154100

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news