सासाराम :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिन की बिहार यात्रा पर पहुंच रहे हैं. यात्रा से पहले सासाराम में दो पक्षों के बीच झड़प और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. शहर में तनाव का माहौल है. जिसके बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह का बिहार में दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है
क्या है तनाव की वजह ?
गुरुवार को रामनवमी के मौके पर निकल रहे शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद कुछ उपद्रवियों ने दो घरों में आग लाग दिया. दो पुलिसकर्मियों को गोली भी लगी है. जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर का इलाका रणभूमि में बदल गया. पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तानात किया गया है. डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में करने की कोशिश की . पुलिस की तमाम कोशिशों को बावजूद तनाव बना हुआ है. आखिरकार पुलिस ने उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दिया है.
तनाव के कारण शहर के बाजार बंद
तनाव और उपद्रव की आशंका को देखते हुए सासाराम के कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी, नवरत्न बाजार में दुकानें बंद हो कर दी गई हैं. शहर में उपद्रवियों ने कई गाडियों मे तोड़फोड़ की है. गाडियों में आग लगा दी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हाल नियंत्रण में हैं लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. शहर में पथराव की घटना के कारण ईट और पत्थर से इला.के की सड़कें पूरी तरह से पटी हुई हैं . शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
आपको बता दें कि देश भर में रामनवमी के दौरान हर्षोउल्लास के साथ शोभायात्राओं निकाली गई लेकिन बंगाल, गुजरात और अब बिहार के कुछ इलाकों में हिंसा औऱ दो पक्षों के बीच तनाव की खबरें हैं.