पटियाला : रोडरेज मामले में एक साल की सजा काट कर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) जेल से बाहर आ गये हैं. सिदधू पिछले 10 महीने से पटियाला की जेल में सजा काट रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से 33 साल पुराने रोडरेज में हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में एक साल की सजा हुई.
#WATCH पंजाब: तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाए जाने के करीब 10 महीने बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल से रिहा किया गया। pic.twitter.com/Jn9lXA5ENr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
जेल से बाहर आकर सिद्धु (Navjot Singh Siddhu)ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़े और कहा कि अभी मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं. तानाशाही चल रही है .जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी, वही संस्थाएं आज गुलाम बन गई हैं. मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं.
जेल से बाहर निकलते ही सिद्धु (Navjot Singh Siddhu) ने कहा कि लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है. अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. अपने चिर परिचित अंदाज में सिद्धु ने चेताया कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो देश कमजोर हो जाएंगा.
अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो कमजोर हो जाएंगे: पटियाला जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नवजोत सिंह सिद्धू pic.twitter.com/dhQDl1uMut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
आपको बता दे कि नवजोत सिंह सिद्धु की रिहाइ से पहले ये सवाल उठाये जा रहे थे कि अक साल की सजा को 10 महीने में कैसे खत्म किया गया . इस सवाल का जवबा देते हुए सिद्धु के मीडिया सलाहकार सुरिंदर ने बताया कि जेल के दौरान सिद्धू ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. अनुशासन में रहे .
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक भी दिन जेल से छुट्टी नहीं ली। अनुशासन से रहे। आज पूरा पंजाब उनके बाहर आने का इंतजार कर रहा है। हर गांव से लोग आज नवजोत सिंह सिद्धू को आशीर्वाद दे रहे हैं: नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर, पटियाला pic.twitter.com/ql3X5sQv9Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
आपको बता दे कि नवोजत सिंह सिद्धु 1988 में हुए रोडरेज में हत्या के 33 साल पुराने में मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 22 मई 2022 को सरेंडर किया था. तब से लगातार जेल मे ही रहे.
कैंसर से पीडित पत्नी नवजोत कौर सिद्धु ने किया था भावुक ट्टीट
कैंसर से पीडित डॉक्चर पत्नी नवजोत कौर ने इस बीच एक इमोशल ट्टीट किया था जिसमें लिखा था कि ये बिल्कुल सच है . नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी से भी बढ़कर है. मैंने गुस्से में आकर उन्हें सबक सिखाने के लिए मौत मांग ली थी. भगवान की कृपा का इंतजार कर रही थी. पेज दो का घातक कैंसर है .आज सर्जरी के लिए जा रही हूं.किसी एक को दोष नहीं दियया जा सकता क्योंकि ये भगवान की योजना है .
हर व्यक्ति की नियती और यात्रा अलग अलग होती है. हमें इस पर सावल उठाने का कोई अधिकार नहीं है
Affirmations are true: made by a sound mind or out of your senses. Navjot’s love for Punjab had driven him beyond the realm of any attachment. In a fit of anger,to teach him a lesson I asked for death. God’s grace was waiting but with a rider. 1/2.
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) March 31, 2023
ये भी पढ़े :-
एक साल की सजा पूरी कर कल जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू.ट्वीटर हैंडिल से मिली…