Saturday, November 15, 2025

लारेंस बिस्नोई गैंग का गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सीधे लॉकअप से हुई पेशी

- Advertisement -

दिल्ली :  लारेंस बिस्नोई गैंग के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मैक्सिको से भारत लेकर आई है.भारत में बिल्डर की हत्या समेत कई मामलों में वांटेड है दीपक बॉक्सर (Deepak Boxar).बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमेरिकी एजेंसी FBI की मदद से पकड़ा है.

दीपक बॉक्सर को सुरक्षा कारणों से सीधे लॉकअप से ही पेश किया गया.पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दीपक बॉक्सर की आठ दिन की कस्टडी दी है.

आपको बता दें कि दीपक बॉक्सर को बुधवार की सुबह मैकिस्को से इस्तांबुल के रास्ते भारत लाया गया.इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया.

फर्जी पासपोर्ट दीपक बॉक्सर पर देश से भागा था बाहर

दीपक बॉक्सर लारेंस बिस्नोई गैंग का एक्टिव मेंबर है. दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि उसे जाली पासपोर्ट के जरिये लारेंस बिस्नोई गैंग ने भागने में मदद की थी. दीपक बॉक्सर की अमेरिका से भी भागने की तैयारी थी. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद ली और FBI की मदद से उसे पकड़कर भारत लाया गया.

गोगी गिरोह की कमांड संभाल रहा था बॉक्सर

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर का सबसे टॉप गैंस्टर रहा है दीपक बॉक्सर. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की ही कंमान संभाल रहा था. 29 जनवरी को ये कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट पर मैक्सिको फरार हो गया था.

दीपक बॉक्सर का क्राइम रिकार्ड

दिन के उजाले में सरेआम लोगों को शूट करने में माहिर दीपक बॉक्सर का क्राइम रिकार्ड  बड़ा है.केवल दिल्ली में उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, अपहरण , जबरन धन वसूली, डकैती , लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news