Thursday, January 29, 2026

पटना- दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला जक्कनपुर , नाराज लोगों ने किया चक्का जाम

पटना

शुक्रवार को एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने राजधानी पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग की . बताया जा रहा है कि जक्कनपुर में हुई फायरिंग की घटना दो गुटों के आपसी संघर्ष का परिणाम है

बताया जा रहा है कि जक्कनपुर के करबिगहिया में दो गुटों में जमकर गोलीबारी की .फायरिंग के दौरान 4 लोगों को भी गोली लगी है.इनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक है. वारदात को अंजान दिये जाने के बाद घटनास्थल पर जक्कनपुर थाने की पुलिस और आसपास की पुलिस पहुंची है. गोलीबारी की इस घटना से करबिगहिया में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. खुलले आम गोलीबारी और अपराधियों की गुंड़ागर्दी से नाराज लोगों ने एक बुलेट बाइक में आग लगा दी.

पुललिस फिलहाल मामले की जांच में लगी , घायलों को अस्पताल पहुँचाया दिया गया, और उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लोगों ने बुलेट पर सवार अपराधियों को पकड़कर जक्कनपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

Latest news

Related news