Kota Suicide Notes: कोटा (Kota) में देश के कोने-कोने से छात्र कंपटीशन की तैयारी करने जाते हैं. NEET और IIT जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा में दर्जनों मशहूर कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं, जहां इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा के लिए छात्र-छात्रा जान लगाकर मेहनत करते हैं. इस समय देश भर में स्टूडेंट NEET और JEE के इंट्रेस के लिए तैयारी में जुटे है, इसी बीच कोचिंग फैक्ट्री कोटा से अक दिल दहलाने वाली खबर आई है. .यहां NEET JEE की तैयारी कर रही एक छात्रा ने ये कहते हुए अपनी जान ले ली कि वो JEE नहीं कर सकती है. दिल को दहला देने वाली इस खबर ने एक बार फिर से इस सवाल को बड़ा कर दिया है कि आखिर छात्रों पर इतना दवाब होगा तो बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे?

छात्रा ने पिता को लिखी चिट्ठी औऱ मांगी मांफी
कोटा में IIT JEE की तैयारी कर रही छात्रा का दो दिन बाद JEE Mains का एक्जाम था. छात्रा के कमरे से एक सु’साइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने माता-पिता से इसके लिए माफी मांगी है. जान देने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं , मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी ऑप्शन है. ये पत्रा ऐसा है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायें.

Kota: बीते साल कई से आती रहती हैं ऐसी खबरें
कोटा के एक कोचिंग में JEE Mains की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड की है. जानकारी के मुताबिक कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही शिक्षा की नगरी कही जाने वाले कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्र की उम्र 17 से 18 साल थी. मृतक छात्र यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला था. बता दें कि कोटा में बीते साल (2023) में 30 छात्रों ने परीक्षा और उसमें प्रदर्शन के दबाव को लेकर अपनी जान दे दी थी. इस साल खुदकुशी की ये दूसरी घटना है. इससे पहले 24 जनवरी 2024 को नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा के डर से खुदकुशी कर ली थी.
कोचिंग सेंटर्स के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
कोटा में लगातार छात्रों की खुदकुशी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कोचिंग संस्थानों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे. इस दिशा निर्देश में 16 साल से कम उम्र के छात्रों का अब कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं देने और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे न करने की हिदायत भी दी गई है. कोचिंग सेंटर नियमो में पहले उल्लंघन के लिए 25 हजार रुपये, दूसरी बार 1 लाख रुपये और तीसरी बार अपराध के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. नीट और जेईई मेन्स जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की बड़ी संख्या कोटा में रह कर तैयारी करते हैं. कोचिंग सेंटर्स के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद ज्यादातर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग सेंटर्स में दाखिला देने से मना करने पर खुश नहीं थे.

