Tuesday, January 13, 2026

उज्जैन के भव्य महाकाल लोक का प्रधानमंत्री मोदी ने किया लोकार्पण

आस्था और ऊर्जा के केंद्र उज्जैन महाकाल के नये परिसर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. इसके साथ ही महाकाल की नगरी  के नये गलियारे और भव्य मंदिर के प्रांगण को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है.

प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने से पहले उनके स्वागत के लिए  खास तैयारियां की गई . पीएम मोदी उज्जैन पहुंचते ही सबसे पहले महाकाल के दरबार में पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की . पीएम मोदी भगवान के सामने ध्यानमग्न मुद्रा में बैठे.समवेत मंत्रोच्चार के बीच लगभग आधे घंटे तक पूजा अर्चना की.महाकाल के दरबार में पीएम के साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल,सीएम  शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. पीएम मोदी गर्भगृह में पूजन के बाद मंदिर के शिखर के दर्शन किये.

Latest news

Related news