दिल्ली
दिल्ली में अगले महीने होने वाले MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है . लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय सहित दिल्ली के सभी मंत्री स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
खास बात ये है कि बौद्ध-धर्म दीक्षा शपथ विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम स्टार कैम्पेनर्स की सूची में शामिल हैं. इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्री हरपाल सिंह चीमा, हरजोत बैंस और अमन अरोरा भी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता भी स्टार कैम्पेनर के तौर पर AAP का प्रचार करेंगे