Wednesday, January 22, 2025

बिहार में कहां जायें BPSC के अभ्यर्थी, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी धक्के देकर निकाले गये…

BPSC Protest : (रिपोर्टर- संजय कुमार ) –  बिहार में बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के बाद परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है.अभ्यर्थियो का कहना है कि वो लंबे समय से सड़कों पर धरना दे रहे हैं और आमरण अनशन तक कर रहे हैं . उनके विरोध प्रदर्शन को अलग अलग पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है और उनके नेता भी  मिलने आ रहे हैं लेकिन राज्य के मुखिया ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है. ऐसे में मंगलवार को बीपीएससी के अभ्यर्थी खुद ही एक दल के साथ सीएम नीतीश को अपनी सुध दिलाने मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंच गये.

BPSC Protest : जेडीयू कार्यालय गेट पर रोके गये अभ्यर्थी 

BPSC के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय यानी जनता दल यूनाइडेट के  कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय का घेराव कर दिया. गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ अभ्यर्थियों की झड़प भी हुई लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें गेट से बाहर करके गेट के अंदर से ताला लगा दिया.इस बीच अभ्यर्थी सुरक्षा गार्ड से उनका ज्ञापन लेने या किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति से ज्ञापन रिसिव करवाने की बात कहते नजर आये लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.पुलिस ने उल्टा उन्हें वहां से धक्का देकर बाहर कर दिया .

31 जनवरी को हाईकोर्ट का आयेगा फैसला

आपको बता दें कि  बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में आयोग के खिलाफ मांग लेकर अभ्यर्थी पटना हाईकोर्ट पहुंचे हैं. हाईकोर्ट में तमाम साक्ष्यों के आलोक में बहस हो चुकी है और अब छात्रों को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है. हाईकोर्ट 31 जनवरी को  इस बात का फैसला करेगा कि बीबीएसपी की 70 परिक्षा रद्द होगी या नहीं.अगर इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी 70 वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी भी कर देता है तो हाईकोर्ट के फैसले का असर होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news