पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने स्पा सेंटर में घुसकर अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया. बीचबचाव करने आए शख्स पर भी उसने जानलेवा हमला किया. मामला दुगरी के हिम्मत सिंह नगर इलाके का है. आरोपी की सनक इस कदर सिर पर हावी थी कि वो खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद भी वहीं बैठा रहा.
मृतका की पहचान डेहलों के गांव बुल निवासी अकविंदर कौर उर्फ कक्की के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सिमरनजीत मलेरकोटला का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, अकविंदर कौर हिम्मत सिंह नगर स्थित रिलीफ स्पा सेंटर में नौकरी करती थी. कुछ साल पहले उसकी शादी कोहड़ा में हुई थी और उसके दो बच्चे एक बेटा और दूसरी बेटी है. करीब डेढ़ साल से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. इस कारण वो अपने पति से अलग बच्चों के साथ रह रही थी. तब उसकी जिंदगी में सिमरनजीत की एंट्री हुई. वो अकविंदर से शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन ये भी चाहता था कि सिमरन स्पा सेंटर की नौकरी छोड़ दे.
अकविंदर से की थी मारपीट
सिमरन ने कहा था- मैं अपने परिवार से तभी तुम्हें मिलवा सकता हूं, जब तुम नौकरी छोड़ दोगी. मगर अकविंदर ने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण यहीं से कर रही थी. इसी को लेकर उनका विवाद चल रहा था. इसे लेकर आरोपित सिमरनजीत ने अकविंदर से मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायत अकविंदर ने थाना डेहलों में दी थी. दो दिन पहले उक्त शिकायत में समझौता हो गया था. आरोपी ने लिखित में कहा था कि वो दोबारा अकविंदर कौर को परेशान नहीं करेगा.
प्रेमिका का चाकू से रेता गर्दन
गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अकविंदर स्पा सेंटर में काम कर रही थी. इस दौरान आरोपित आकर उसके साथ बहस करने लगा. अकविंदर ने उसे बाहर जाने को कहा, तभी सिमरन ने चाकू निकाला, जोकि प्लानिंग के तहत पहले लेकर आया था. उक्त चाकू से अकविंदर की गर्दन रेत दिया. बताया जा रहा है कि तब वहां एक लड़का मौजूद था, जिसने अकविंदर को बचाने की कोशिश की. आरोपी ने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया और वो पीछे हट गया.
फूट-फूटकर रोने लगा सिमरन
इसके बाद सिमरन वहीं बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर अकविंदर को उठाकर दीप अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयानों पर आरोपित सिमरनजीत पर केस दर्ज किया है. आरोपी फिलहाल जेल में बंद है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.