Friday, December 13, 2024

Bomb threat to schools: फिर मिली राजधानी के 6 स्कूलों को बम की धमकी, एक सप्ताह में दूसरी बार आया ईमेल

Bomb threat to schools: शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली के छह स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए, जिसके बाद कई एजेंसियों ने परिसर की तलाशी ली.
इससे पहले 9 दिसंबर को भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब कम से कम 44 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने फर्जी माना था.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के भीतर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की दूसरी घटना पर चिंता व्यक्त की और बच्चों और उनकी पढ़ाई पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव पर सवाल उठाया.

Bomb threat to schools: किन स्कूलों को मिली ईमेल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बारे में भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार (सुबह 4.21 बजे), कैम्ब्रिज स्कूल, श्री निवास पुरी (सुबह 6.23 बजे), डीपीएस अमर कॉलोनी, ईस्ट ऑफ कैलाश (सुबह 6:35 बजे), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी (सुबह 7.57 बजे), दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग (सुबह 8.02 बजे), वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी (सुबह 8.30 बजे) से कॉल आए.
अग्निशमन विभाग, पुलिस, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड गहन तलाशी लेने के लिए स्कूलों में पहुंचे. अधिकारियों ने अभिभावकों को भी सतर्क किया और उन्हें सलाह दी कि वे बच्चों को घर पर ही रहने दें या अगर वे पहले ही स्कूल पहुंच चुके हैं तो उन्हें वापस ले लें.

रात 12.54 बजे आया ईमेल

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये ईमेल रात 12.54 बजे भेजे गए, जिनमें ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ और ‘खेल दिवस’ गतिविधियों का जिक्र था. इसके बाद चेतावनी दी गई कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में बम विस्फोट हो सकते हैं.
कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी को नियमित जांच के दौरान यह ईमेल मिला और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है और दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा की.

केजरीवाल ने की अमित शाह की आलोचना, कानून व्यवस्था को लेकर घेरा

आप नेता केजरीवाल, जिन्होंने पहले भी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की थी, ने सोशल मीडिया पर फिर से इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने बार-बार मिल रही धमकियों की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा, “अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर इसका कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?”

दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच और जांच चल रही है.
साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक गार्ड ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा सभी छात्रों को घर भेजने का फैसला करने के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ वापस आने के लिए कहा गया.

सोमवार को भी मिला था फर्जी ईमेल

सोमवार को, दिल्ली भर के कम से कम 44 स्कूलों को उनके परिसर में विस्फोटक रखे जाने की चेतावनी वाला एक ईमेल मिला, जिससे दहशत और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.
स्कूलों ने अपनी कक्षाओं के दौरान चिंतित हजारों छात्रों को तुरंत बाहर निकाल दिया, जबकि सुरक्षा बलों ने कई परिसरों में व्यापक जांच की.
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि तलाशी अभियान के दौरान कोई आग लगाने वाला उपकरण नहीं मिलने के बाद सोमवार दोपहर तक ईमेल को फर्जी घोषित कर दिया गया. फिर भी, राजधानी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई, प्रमुख स्कूलों के बाहर घेराबंदी की गई और आपातकालीन प्रतिक्रिया वैन तैनात की गईं.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन दर्शन यात्रा के लिए सीएम का जताया आभार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news