कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कम से कम 48 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं, जिससे अधिकारियों, छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया.
जैसे ही स्कूल अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क किया उतनी देर में माता-पिता भी अपने बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचने लगे. स्कूलों के अंदर बम होने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए अधिकारियों ने बम निरोधक दस्तों के साथ स्कूलों में जांच शुरु की. हलांकि किसी भी स्कूल के अंदर बम नहीं मिला है.
स्कूल खाली कर की गई जांच
बम की खबर के बाद स्कूलों को खाली कराया गया. स्कूलों के छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 48 स्कूलों को एक ईमेल आईडी से बम की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान लगभग खत्म हो चुका है और पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह एक फर्जी संदेश जान पड़ता है. हम इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं और गहन जांच चल रही है.”
ईमेल में क्या लिखा था
ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इन स्कूलों में कई टीमें भेजीं और छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकालने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया.
पहली भी मिली थी ऐसी धमकी
पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की धमकियां जारी की गई हैं.
“इससे पहले, इसी तरह के धमकी भरे पत्र और ईमेल स्कूलों में आए थे और तब ये शरारती तत्वों का काम पाया गया था जिनकी पहचान पुलिस ने की थी. पुलिस आज के मेल का भी सत्यापन कर रही है… अधिकारी और कर्मचारी इन सभी स्थानों पर गए हैं. मैं लोगों से चिंता न करने की अपील करता हूं, क्योंकि संभवत: ये सभी फर्जी कॉल (मेल) हैं.”
स्कूल और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुलिस से ई-मेल और उसके स्रोत की गंभीरता से जांच करने को कहा है. उन्होंने एहतियात के तौर पर स्कूलों और मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करने के भी निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ईमेल एक धोखा प्रतीत होता है लेकिन “हमें सतर्क रहना चाहिए”
उन्होंने कहा, “माता-पिता थोड़े चिंतित हैं, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.” उन्होंने कहा कि ईमेल भेजने वालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
harijites@beeble.com से आया है ईमेल
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि यह संदेश ईमेल आईडी harijites@beeble.com से आया है. ईमेल में कहा गया है कि 15 स्कूलों के परिसरों में बम है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम इसकी पुष्टि करेंगे कि इसके पीछे कौन है और क्या इसमें किसी आतंकवादी संगठन की संलिप्तता है, और उसके अनुसार कदम उठाएंगे. फिलहाल, यह नहीं कहा जा सकता कि इसके पीछे कौन है. ईमेल में संदेश लोगों से धर्म परिवर्तन करने और अन्य चीजों के लिए कहता है , इसे सत्यापित किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें-Silkyara Tunnel से रेस्क्यू किये गए पांच मजदूर पहुंचे पटना, मजदूरों का सरकार ने…