कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पातुर से बालापुर के लिए चलना शुरु किया. इस दौरान यात्रा में बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस रिया सेन चलती नज़र आई. रिया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाती दिखी. रिया सेन का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ज्वाइन करने का वीडियो और राहुल गाधी के साथ उनकी तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
“अपना सपना मनी मनी” फिल्म की एक्ट्रेस रिया जींस और टॉप में नज़र आई उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा था.
Celebrities joining in to support the Yatra is becoming a common sight!
We welcome actress Riya Sen @Ri_flect as she joins @RahulGandhi on #BharatJodoYatra. pic.twitter.com/LDyOHLLG1P
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 17, 2022
इससे पहले जब यात्रा तेलंगाना में भी तब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी राहुल गांधी के साथ चलती नज़र आई थी. वैसे यात्रा कई लोक कलाकार भी शामिल हो रहे है बुधवार को राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया गया था जिसमें वो ऐसे ही कलाकारों के साथ झूमते-नाचते नज़र आ रहे थे. इस वीडियो के साथ लिखा गया था “बदलाव से झूमता भारत!”
बदलाव से झूमता भारत!#BharatJodoYatra pic.twitter.com/QuOHQt4BCM
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 16, 2022