Farrukhabad :उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के भगौतीपुर गांव में मंगलवार सुबह दो दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए बरामद किए गए. घटना कायमगंज इलाके की है. मरने वालों में एक लड़की नाबालिग थी. फर्रुखाबाद पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि 18 और 15 साल की लड़कियों ने आत्महत्या की है, क्योंकि किसी तरह की गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.”
पुलिस ने उस पेड़ के पास से एक सेल फोन बरामद किया है, जहां लड़कियों के शव मिले थे और एक लड़की के कपड़ों से एक सिम कार्ड बरामद हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेलफोन और सिम कार्ड को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि अधिक जानकारी जुटाई जा सके.
Farrukhabad :मृतक के पिता को हत्या का है शक
मृतकों में से एक के पिता पप्पू ने कहा, “वे रात 9:30 बजे तक मेरे साथ मंदिर में थीं. हम सब वापस आ गए लेकिन वे फिर बाहर चली गई, मैं सो गया. आधी रात को जब मैं उठा तो वे मुझे नहीं मिली…सुबह देखा तो वे दोनों एक ही दुपट्टे में लटकी हुई थीं. मुझे लगता है कि किसी ने दोनों लड़कियों की हत्या करने के बाद उन्हें लटकाया है…मुझे नहीं पता कि पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है.”
जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- ओमप्रकाश राजभर
वहीं, फर्रुखाबाद की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है. रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी… घटना घटित हो गई उस घटना पर सरकार संज्ञान लेकर कार्रवाई में लगी है.”
उनकी (योगी) सरकार में अराजकता का माहौल है- अजय राय
फर्रुखाबाद घटना को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन उनकी सरकार में अराजकता का माहौल है…वे सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से बुलडोजर चलवाते हैं. वे कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वे सिर्फ अपने लोगों को बचाते हैं…इस वजह से राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं…”
ये भी पढ़ें-Mayawati: बीएसपी सुप्रीमों ने रिटायरमेंट से किया इनकार, मीडिया पर लगाया झूठी खबरें फैलाने का आरोप