Wednesday, February 5, 2025

Blinkit ने स्वास्थ के क्षेत्र में की बड़ी पहल,10 मिनट में उपलब्ध करायेंगे एंबुलेंस

Blinkit Ambulance Service : हिंदुस्तान के बड़े शहरों में अगर आप रहते हैं तो यहां आपको पित्जा, ग्रोसरी जैसी सर्विस मिनटों में उपलब्ध है लेकिन आज भी आम लोगों का रोना है कि उन्हें एंबुलेंस जैसी स्वास्थ्य सुविधा तत्काल नहीं मिलती है. अगर जरुरत पड़ गई तो एबुलेंस जैसी सुविधा के लिए भी हजारों खर्च करने होते हैं. ऐसे में क्वीक कमर्शियल सर्विस कंपनी ब्लिंकिट (blinkit) ने एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है.ये कंपनी इस समय ग्रोसरी के क्षेत्र में काम करती है और मोबाइल ऐप के जरिये महानगरों में कई तरह के घरेलू जरुरत की चीजों की होम डिलीवरी 10 मिनट में डोर स्टेप पर करती है. अब इस कंपनी ने एक बड़ी पहल करते हुए 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है.

Blinkit Ambulance Service : ग्राहको के कैसे मिलेगी ये सुविधा

कंपनी ने इस सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये सुविधा ऐप के जरिए उपलब्ध होगी और जैसे की घऱ का कोई समान बुक करने के लिए आप  एप्लिकेशन पर आर्डर करते हैं, वैसे ही यहां बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प मिलेगा. फिलहाल ये सर्विस गुरुग्राम में शुरु की गई है. आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है. ब्लिंकिट ने सर्विस की कीमत 2,000 रुपये रखी है.

इस एंबुलेंस में होगी कौन कौन सी सुविधाएं?

एबुलेंस सर्विस के बारे मे जानकारी देते हुए ब्लिंकिट ने बताया हैकि बेसिक एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED यानी  ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर , स्ट्रेचर, सक्शन मशीन, मॉनिटर और अन्य बेसिक जरुरी उपकरण मौजूद होंगे.इस एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात रहेगा. फिलहाल इन एंबुलेंसेस में वेंटिलेटर सपोर्ट की सुविधा नहीं होगी.

ब्लिंकिट ने Red Health के साथ किया पार्टनरशिप

ब्लिंकिट ने इस सर्विस को सक्षम बनाने के लिए एंबुलेंस सर्विस मुहैय्या कराने वाली एजेंसी Red Health कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. Red Health 24घंटे  एंबुलेंस सर्विस प्रदान करने वाला एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. Blinkit का कहना है कि कंपनी  इस सर्विस से मुनाफा कमाने का इरादा नहीं रखती हैं और भविष्य में भी कोशिश रहेगी कि इसे और किफायती बनाया जा सके.

Blinkit ने इस सर्विस के बारे मे कहा है कि उनका लक्ष्य इसे अगले दो वर्षों में इसे सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराना है. ये सर्विस इमरजेंसी स्थिति में मरीजों को तत्काल सहायता देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news