पोखरा में रविवार रात अंधेरा होने के बाद बंद किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह फिर शुरु किया गया है. रविवार को यति एयरलाइंस का एक विमान यहां दुर्घटनाग्रस्त (Nepal plane crash) हो गया था. राहत बचाव टीम के हेड ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद हादसे की असल वजह पता चल पाएगी. उन्होंने ये बी बताया कि पोखरा के रहने वालों मृतकों के अलावा बाकी सभी शव काठमांडू से ही परिजनों को सौंपें जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के 5 लोग भी हुए हादसे का शिकार
पोखरा विमान दुर्घटना (Nepal plane crash) में गाज़ीपुर के अलावलापुर गांव के एक और गाजीपुर के चार लोगों की भी जान गई है. अलावलापुर गांव के निवासी विशाल शर्मा के दोस्त ने बताया की,”सरकार वे उनके परिवार के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान करे. उनके 3 बच्चे हैं जिसमें से एक की शादी हो चुकी है”
वही गाज़ीपुर जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने जानकारी दी कि “नेपाल में जो विमान हादसा (Nepal plane crash) हुआ है उसमें हमारे जनपद के 4 युवक विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा यात्रा कर रहे थे. ये दोस्त थे और वहां घूमने गए थे. हम काठमांडू में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.”
रविवार को यात्रा विमान में लग गई थी आग
आपको बतां दें, रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे येती एयरलाइंस (Nepal Plane Crash) का काठमांडू से पोखरा जाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. विमान ने सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. रडार से हटने से पहले विमान ने सुबह 10.50 बजे कंट्रोल टावर से संपर्क भी किया. विमान को चीनी सहायता से बने नवनिर्मित पोखरा हवाईअड्डे पर उतरना था. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान ही विमान में आग लग गई. जिसके बाद विमान नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. दुर्घटना ग्रस्त विमान येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान था.
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि हादसा पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हुए. हादसे (Nepal Plane Crash) के समय विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक अर्जेंटीना, दो कोरियाई और एक फ्रांसीसी यात्री शामिल है.
नेपाल में सोमवार को राष्ट्रीय शोक
नेपाल ने सोमवार यानी आज राष्ट्रीय शोक रखा गया है. रविवार को कास्की जिले में हुए विमान हादसे (Nepal Plane Crash) के पीड़ितों के लिए इस शोक का एलान किया गया है. उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल ने रविवार को कैबिनेट के फैसले का एलान करते हुए कहा कि सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.