मंगलवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी ने हंगामा किया. बिजली बढोत्तरी को लेकर बीजेपी का हंगामा, बीजेपी ने बिहार में बंद पड़े चीनी मीलों को चालू करने को लेकर बीजेपी ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन भी किया. आपको बता दें हाल में बिजली दरों में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.
बिहार विधानसभा में बिजली बढोत्तरी को लेकर बीजेपी का हंगामा, राज्य में बंद पड़ी चीनी मीलों को चालू करने को लेकर बीजेपी ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन भी किया. #biharnews #bihar @Biharbjp2 pic.twitter.com/Wz6bRdMmQp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 28, 2023
बिहार विधानसभा में बिजली बढोत्तरी को लेकर बीजेपी का हंगामा,राज्य में बंद पड़े चीनी मीलों को चालू करने को लेकर बीजेपी ने विधानसभा पोर्टिको में किया प्रदर्शन.बीजेपी ने कहा कि जनता त्रस्त है. #Bihar #biharnews @BJP4Bihar #bijli pic.twitter.com/f7oAfINZaZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 28, 2023
कांग्रेस ने की राहुल गांधी के मुद्दे पर चर्चा की मांग
वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सदन में राहुल गांधी के मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग की, उन्होंने कहा कि, ये लोकतंत्र के लिए बहुत गंभीर विषय है. आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने सदन में बीजेपी के हंगामे पर कहा कि जैसे लाल कपड़ा देखकर साढ़ भड़क जाता है वैसे ही ये लोग यानी बीजेपी के लोग भड़क जाते हैं.
इसके अलावा बीजेपी विधायक जनक सिंह और शिक्षा मंत्री के बीच नोक झोक भी देखने को मिली. पूरक में कहा कि जवाब नहीं आया है.. शिक्षा मंत्री ने कहा – जवाब चला गया है… वैसे जवाब पढ़ देता हूं.
ये भी पढ़ें- उमेश पाल अपहरण केस में अतीक पर आज आएगा फैसला, स्पेशल MP-MLA कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल सुनाएंगे फैसला