छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सोमवार को साय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में साय का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
रायपुर: भाजपा के पूर्व नेता नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। pic.twitter.com/Kfdwze6Kx2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
बीजेपी से क्यों दिया इस्तीफा
साय ने बीजेपी से चार दशक से अधिक पुराना रिश्ता तोड़ते हुए पार्टी के प्रथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
साय ने अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी इनकी छवि खराब करने साजिश रच रहे थे और झूठे आरोप लगा रहे थे, जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, मैंने उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाया. मैं इसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.’
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुकें हैं साय
77 वर्ष के साय छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश दोनों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वो दो बार लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक भी हैं. जब नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया था तब साय छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता विपक्ष बने थे. साय 2017 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष भी रहे है.
ये भी पढ़ें- Atrocity Agaist Girl Child:कर्जा वापस ना करने पर 40 साल शख्स ने 11 साल…